श्री पिंजरापोल गौशाला में सत्संग भवन का शिलान्यास

0
230
Laying the foundation stone of Satsang Bhawan in Shri Pinjrapol Gaushala
Laying the foundation stone of Satsang Bhawan in Shri Pinjrapol Gaushala

जयपुर। श्री गौ सेवा संकीर्तन मंडल प्रताप नगर सांगानेर के तत्वावधान में टोंक रोड सांगानेर स्थित श्री पिंजरापोल गौ शाला परिसर में सत्संग भवन के निर्माण के लिए शनिवार को शिलान्यास कियाग या। इस अवसर पर महामंत्री शिवरतन चितलंगया,रमेश नइवाल,रामावअवतार लकड़ा, जुगल जैन,कानाराम माली,कैलाश जांगिड़,ओम प्रकाश यादव,सत्यनारायण कूलवाल,जगन्नाथ प्रजापत आदि उपस्थित रहें।

सभी ने वेद मंत्रोच्चारण के साथ पंडित ऋषिराज शर्मा के सानिध्य में शिलान्यास कार्य को संपादित किया। श्री गौ सेवा संकीर्तन मंडल लगभग 12 वर्ष से नियमित प्रभात फेरी और सत्संग के माध्यम से धर्म जागरण का कार्य कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here