होटल से कस्टमर से चुराए एलईडी टीवी

0
106

जयपुर। विश्वकर्मा थाना इलाके में एक युवक कस्टमर बनकर आया और एक होटल के 9 कमरों से एलईडी टीवी चोरी करके ले गया। पुलिस होटल में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद चोर की तलाश कर रही है।

जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल करतार सिंह ने बताया कि विश्वकर्मा निवासी श्रवण कुमावत (35) ने मामला दर्ज करवाया कि विश्वकर्मा इलाके में मिलन सिनेमा के सामने खुशी पैलेस के नाम से उनका होटल है। 26 सितम्बर को शाम करीब 4 बजे एक कस्टमर ने होटल में ठहरने के लिए किराए पर रूम लिया था।

रूम रेंट के एवज में 500 रुपए जमा करवा दिए, बाकी बचे 300 रुपए सुबह चेकआउट पर देने की कहा। होटल में किराए पर कमरा लेकर बदायूं उत्तर प्रदेश निवासी हेयर मोहम्मद नाम का व्यक्ति ठहर गया। 27 सितम्बर को सुबह 10 बजे चेक आउट नहीं करने पर उसे बुलाने गए। ऊपर जाकर कमरे को नोक करने के बाद भी कोई रिप्लाई नहीं आया। जोर से धक्का देने पर गेट खुलने पर कमरे के अंदर कोई नहीं मिला।

कमरे की दीवार पर लगी एलईडी टीवी गायब मिली। होटल में इधर-उधर कस्टमर को तलाशने पर गायब मिला। होटल के लॉक 9 कमरों को खोलकर देखा गया। 8 कमरों लगी एलईडी टीवी भी गायब मिली। मास्टर चाबी से कमरों का लॉक खोलकर बदमाश ने एलईडी टीवी चोरी कर ली।

होटल के प्रवेश द्वारा पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने पर कस्टर बनकर ठहरे चोर की करतूत कैद मिली। सुबह करीब 4:15 बजे वह दो बड़े बैग में होटल से चुराई 8 टीवी को उठाकर ले जाते दिखाई दिया। होटल के रिसेप्शन पर मौजूद व्यक्ति के नींद में होने का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया।

पीड़ित श्रवण कुमावत का कहना है कि होटल में कमरा लेने आने पर उसकी पीठ पर एक बैग लटका था। लग रहा है कि पीठ पर लटके बैग में ही एलईडी टीवी चोरी में यूज किए दोनों बड़े बैग रखे होंगे। होटल के कमरों से चार बेडशीट, पिलो कवर व कंबल भी गायब है। एलईडी टीवी को टूटने से बचाने के लिए चोर ने उसका इस्तेमाल किया होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here