प्रदेश के सभी सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में शनिवार को लाइब्रेरी डे मनाया जाएगा

0
575
Library Day
Library Day

जयपुर। प्रदेश के सभी सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में कल शनिवार को ‘नो बैग डे’ के तहत ‘लाइब्रेरी डे’ मनाया जाएगा। स्कूल शिक्षा विभाग की इस विशेष पहल के तहत राज्य के 19 हजार 700 से अधिक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित होने वाली गतिविधियों को प्रदेशभर में शिक्षा विभाग के अधिकारियों सहित डाइट के प्रिंसिपल और फैकल्टी गहन निरीक्षण करेंगे।

स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि सभी सीनियर सैकेंडरी स्कूलों में संचालित लाइब्रेरीज के व्यवस्थित और नियमित संचालन से विद्यार्थियों को लाभान्वित करने के उद्देश्य से ‘नो बैग डे’ के तहत ‘लाइब्रेरी डे’ मनाने का  निर्णय लिया गया है। इसके तहत विभागीय अधिकारियों को स्कूलों के निरीक्षण के बाद निर्धारित प्रपत्र में लाइब्रेरीज के संचालन की वस्तुस्थिति के बारे में जानकारी भिजवाने के निर्देश दिए गए हैं।

जैन ने बताया कि निरीक्षणकर्ता अधिकारियों को विद्यालयों में लाइब्रेरी का कालांश लगाए जाने, लाइब्रेरी कक्ष में विद्यार्थियों के लिए बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, पुस्तकों के अनुपात में पर्याप्त अलमारी/रैक की उपलब्धता, बुक्स के व्यवस्थित प्रदर्शन, स्टॉक एवं वितरण रजिस्टर, विद्यार्थी पुस्तकालय परिषद के गठन, पुस्तकालय प्रबंधन समिति, पुस्तकालयों की संख्या और वहां पर नियमित आने वाले पत्र—पत्रिकाओं की स्थिति आदि के बारे में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here