डिटर्जेंट पाउडर के केमिकल की आड़ में शराब तस्करीः पुलिस ने पकड़ी 75 लाख की पंजाब निर्मित अवैध शराब

0
274
Liquor smuggling under the guise of detergent powder chemicals
Liquor smuggling under the guise of detergent powder chemicals

जयपुर/बाड़मेर। बाडमेर जिले की जिला स्पेशल टीम (डीएसटी)व गुड़ामालानी थाना पुलिस की टीम ने पंजाब से तस्करी कर लाई गई 75 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब पकड़ी है। पुलिस ने एक कंटेनर, पिकअप तथा शराब के 557 कार्टून जप्त कर एक आरोपी ओमप्रकाश (25) निवासी आनंद नगर जूना खेड़ा आमलियाला को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि डीएसटी को सूचना मिली कि फलोदी की तरफ से आए एक ट्रक कंटेनर में पंजाब से तस्करी कर शराब आई है, जो गुड़ामालानी इलाके के गांव बारासण नदी के पास कंटेनर से पिकअप में लोड कर गुजरात में सप्लाई की जाएगी। इस सूचना पर थाना पुलिस और डीएसटी द्वारा दबीश दी गई। मौके पर एक कंटेनर खड़ा मिला। जिसके पास दो पिकअप गाड़ियां भी खड़ी थी।

कंटेनर से शराब खाली कर पिकअप गाड़ियों में चढ़ाई जा रही थी। पुलिस की गाड़ी देखकर शराब लोड कर रहे पिकअप लेकर फरार हो गये जबकि ओम प्रकाश विश्नोई को टीम ने दबोच लिया। मौके पर खड़े एक ट्रक कंटेनर व बिना नंबरी पिकअप को जप्त किया गया। ट्रक कंटेनर की तलाशी में डिटर्जेंट पाउडर के केमिकल के बैग के पीछे पंजाब निर्मित अवैध शराब के 96-96 कार्टन रॉयल स्टैग व रॉयल चैलेंज व्हिस्की व 365 कार्टन मैकडॉवेल नंबर 1 व्हिस्की कुल 557 कार्टन छुपा कर रखे गये थे। आरोपी से शराब की खरीद फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here