चिप्स के कार्टूनों की आड में की जा रही थी शराब की तस्करी

0
278
Liquor was being smuggled under the guise of cartoons of chips ​
Liquor was being smuggled under the guise of cartoons of chips ​

जयपुर। दौलतपुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रक कंटेनर में भरी अवैध शराब के 580 कार्टून सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त की गई अवैध शराब की बाजार कीमत सत्तर लाख रुपये आंकी गई है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि दौलतपुरा थाना पुलिस ने अवैध शराब के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाले शराब तस्कर गुरवीर सिंह (29) निवासी ममघोट जिला फिरोजपुर (पंजाब),जसवीर सिंह (36) निवासी लखाकेबराम जिला फिरोजपुर (पंजाब) को नाकाबंदी के दौरान एनएच 48 एक्सप्रेस वे से गिरफ्तार किया गया है।

जिनके पास से ट्रक कंटेनर में भरी अवैध शराब के 580 कार्टन बरामद किए है और जिसकी बाजार कीमत सात लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपित चिप्स के कार्टूनों के आड़ में शराब की तस्करी की जा रही थी। जो पंजाब से गुजरात सप्लाई होने जा रही थी। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here