चार-पांच जनवरी को जेकेके में होगा नन्हे कलाकार फेस्टिवल का आयोजन

0
153
Little artist festival will be organized in JKK on 4-5 January
Little artist festival will be organized in JKK on 4-5 January

जयपुर। एयू फाउंडेशन,राजस्थान पर्यटन विभाग, राजस्थान युवा बोर्ड, जवाहर कला केंद्र और अभ्युत्थानम के संयुक्त तत्वाधान में नन्हे कलाकार फेस्टिवल चार-पांच जनवरी को शिल्प ग्राम जवाहर कला केंद्र में आयोजित किया जा रहा है। नन्हे कलाकार बच्चों एवं युवाओं को राजस्थान की कला एवं संस्कृति से जोड़ने की एक अनूठी पहल है। साथ ही नन्हे कलाकार एक अनूठा फंड रेसिंग फेस्टिवल भी है। नन्हे कलाकार फेस्टिवल में चार विभिन्न प्रकार के म्यूजिक बैंड्स जिनमें इंडियन ओशियन, राहगीर, नीरज आर्या कबीर कैफे एवं युग्म बैंड जैसे प्रतिष्ठित कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

अभ्युत्थानम वेलफेयर फाउंडेशन एवं मशहूर लोक कलाकार एवं खड़ताल वादक देवू खान मांगनियार के संयुक्त तत्वाधान एवं निर्देशन में गत एक महीने से मांगनियार समुदाय के लगभग पच्चीस छोटे बच्चों को राजस्थानी लोक संगीत का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिनकी विशेष प्रस्तुति नन्हे कलाकार फेस्टिवल में देखने को मिलेगी। नन्हे कलाकार फेस्टिवल में राजस्थान के पचास से अधिक लोक कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रकार के लोक नृत्य प्रस्तुत किये जायेंगे। सभी कलाकारों द्वारा अपनी टिकट बिक्री की सम्पूर्ण राशि को अभ्युत्थानम संस्था की जंगल प्लांटेशन मुहिम अरण्य रोपण अभियान के लिए दान किया जाएगा।

अभ्युथानम् के अध्यक्ष एडवोकेट प्रांजल सिंह, निदेशक एडवोकेट रिद्धि चंद्रावत ने बताया कि समाज के प्रतिष्ठित एवं गणमान्य जन द्वारा विभिन्न विषयों पर टॉक शो का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर युवा जन प्रतिनिधि रविन्द्र भाटी (विधान सभा सदस्य, राजस्थान विधान सभा), डॉ.नीरज कुमार पवन (आईएस), अनूप बरतरिया (सीएमडी वर्ल्ड ट्रेड पार्क), डॉ.अजय डाटा (एम.डी. डाटा ग्रुप ऑफ़ इंडस्ट्रीज), रघुश्री पोद्दार (चेयरमैन, फिक्की फ्लो महिला जयपुर), आरजे कार्तिक, मशहूर कवि एवं गायक राहगीर, मशहूर कंटेंट क्रिएटर कबीरा (देवाशीष गौड़), डॉ. निशांत ओझा (सर्टिफाइड चाइल्ड काउंसलर) आदि द्वारा संवाद किया जाएगा।

राजस्थान की विभिन्न कलाकृतियों का समागम एवं कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। जिसमें मांडना आर्ट, ब्लू पॉटरी, ब्लॉक मेकिंग एवं प्रिंटिंग,लाख की बेंगल, ठठेरा आर्ट, कठपुतली मेकिंग,खाट वीविंग, टॉय मेकिंग, लिप्पन आर्ट, क्रोशे मेकिंग, मेहँदी आदि कलाएं बच्चों एवं बड़ों को सिखाई जाएंगी। नन्हे कलाकार फेस्टिवल में सभी आयुवर्ग के बच्चों एवं बड़ों के लिए गेम्स एवं फन एक्टिविटीज का भी आयोजन किया जाएगा।

इसके अलावा नन्हे कलाकार फेस्टिवल में बारहवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए निःशुक्ल प्रवेश रहेगा। जिसमें (आईडी कार्ड अनिवार्य रहेगा) तथा अन्य आयु वर्ग के आगंतुकों को नन्हे कलाकार की वेबसाइट पर जाकर पचास रुपये प्रति दिन की प्रवेश टिकट खरीदने के बाद ही प्रवेश मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here