भगवान राम की सजी अलौकिक पुष्प श्रृंगार झांकी

0
104
Lord Ram's divine floral decoration tableau
Lord Ram's divine floral decoration tableau

जयपुर। समाज श्री सीताराम समाज की और से सिंधी कैंप स्थित मोतीलाल अटल रोड केदार शंकर एवं सत्यनारायण झालानी के झालानी भवन पर भगवान राम का फूल बंगला महोत्सव मनाया । समाज के मंत्री रामबाबू झालानी ने बताया कि मोगरे कि कली के झरोखे मे अनेक प्रकार कि कला बिखेरते हुए सुंदर फूल बंगला बनाकर सीताराम जी को‌ विराजमान कराया।

फूल बंगले में गुलाब जूही मोगरा के फूलो से सजाया । भगवान को शीतलता प्रदान करने वाले व्यंजनों फलों का भोग लगाया । महोत्सव के अंदर बधाई गान का आयोजन हुआ जिसमें झालानी परिवार की ओर से खिलौने कपड़े सूखे मेवे कपड़ों की उछाल हुई । भक्तों ने भक्ति नृत्य करके भगवान को रिझाया।

संस्था के रामगोपाल बूसर रामशरण हल्दिया ,अवधेश पोद्दार ,रामप्रसाद अग्रवाल ,राधा गोपाल झालाणी, रामनारायण नाटाणी, कृष्णा कूलवाल, नारायण अग्रवाल, महेश भगत ,अनुराग खेतान, ब्रज बिहारी दूसाद, केशव अग्रवाल, ब्रजमोहन अग्रवाल, नन्द किशोर भुखमारिया, प्रदीप सेठी,सतीश शर्मा राजाबाबू पाटोदिया, जुगल किशोर गोल्या, ओमप्रकाश कानूनगो, साक्षी गोपाल, हंस राज घीया, मनीष भुखमारीया, भंवर लाल अग्रवाल, सत्यनारायण गुप्ता, रमेश बिजली वाले, बल्लभ गोलया, गोबिंद झालाणी ने फुल बंगले के पद गाकर भगवान को रीझाया।

निरखो फूलों का बंगला में श्री सियाराम विराजें छै
प्यारे की बाकी झांकी निरखलो
सभी भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here