नगर भ्रमण पर निकलेंगे भगवान श्री झूलेलाल,आयो लाल झूलेलाल से गूंज उठेगा शहर

0
212
Lord Shri Jhulelal will go on a city tour
Lord Shri Jhulelal will go on a city tour

जयपुर। सिंधी समाज के आराध्य भगवान श्री झूलेलाल का जन्मोत्सव चेटीचंड महापर्व रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।चेटीचंड महोत्सव के तहत शहरभर के विभिन्न झूलेलाल मंदिरों में विशेष आयोजन होंगे।

अध्यक्ष दिलीप हरदासानी ने बताया कि शहर के झूलेलाल मंदिरों में प्रातः काल भगवान झूलेलाल का पंचामृत अभिषेक कर नवीन वस्त्र धारण कराए जाएंगे।मंदिर के शिखर पर लाल रंग की धर्म ध्वजा फहराई जाएगी ।ऋतु पुष्पों से श्रृंगार किया जाएगा।बिजली की झालरों से मंदिर परिसर सजाए जाएंगे।महिलाएं मीठे चावल और छोले का भोग भगवान को लगाएंगी। साथ ही चावल( अक्षत )चीनी और जल अंजुलि में लेकर भगवान से अखो प्रार्थना करेंगी ।आंचल फैलाकर पूरे विश्व के कल्याण के लिए विशिष्ट पल्लव प्रार्थना करेंगी ।भगवान को रिझाने के लिए सिंधी शहनाई और ढोल की धुन पर सिंधी लोक नृत्य छेज की प्रस्तुति दी जाएगी।

भव्य शोभायात्रा का होगा आयोजन

चेटीचंड सिंधी मेला समिति की ओर से शहर में विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी। प्रवक्ता तुलसी संगतानी ने बताया कि चौगान स्टेडियम में पूज्य सिंधी पंचायत ,पुरानी बस्ती के सहयोग से शोभायात्रा का दिन में 2 बजे शुभारंभ होगा। पंचायत के संरक्षक नंदलाल लालवानी ने बताया कि श्री अमरापुर दरबार के संत मोनू राम महाराज और संत मंडली के सानिध्य में ज्योति प्रज्ज्वलित कर यात्रा का शुभारंभ होगा। इसी दौरान पूज्य सिंधी पंचायत पुरानी बस्ती के अध्यक्ष हेमन दास मंगतानी और महासचिव हीरानंद मोटवानी ने बताया कि समाज के लिए श्रेष्ठ कार्य करने वाले को सिंधी सपूत की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा। ये सम्मान कई वर्षो से दिया जा रहा है।

महासचिव दिलीप पारवानी ने बताया कि शोभायात्रा में हाथी ,ऊंट ,घोड़े और बग्गी सहित सुसज्जित लवाजमा होगा। शहर के पांच प्रमुख बैंड जिया ,सुंदर ,अशोक ,दौलत और शंकर बैंड सिंधी संगीत की स्वर लहरियां वातावरण में बिखेरते चलेंगे।शहर की पंचायतों और सामाजिक संस्थाओं के मुखी और पदाधिकारी शोभायात्रा में सम्मिलित होंगे।समाज बंधु अपने इष्टदेव भगवान झूलेलाल की छटा देखने शोभायात्रा देखने पहुंचेंगे।आयो लाल झूलेलाल के उदघोष से वातावरण गूंज उठेगा।

इन मार्गो से होकर गुजरी शोभायात्रा

संगठन महासचिव कमल आसवानी और कोषाध्यक्ष दीपक कुमार डुलानी ने बताया कि शोभायात्रा चौगान स्टेडियम से आरंभ हो कर गणगौरी बाज़ार,चांदपोल बाज़ार, खज़ाने वालों का रास्ता , इंद्रा बाज़ार,नेहरू बाज़ार,बापू बाज़ार, जौहरी बाज़ार,बड़ी चौपड़ ,हवामहल बाज़ार,चांदी की टकसाल होती कंवर नगर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर पहुंचेगी जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।श्रेष्ठ झांकी पुरस्कारों की घोषणा की जाएगी ।

शोभायात्रा में लगभग 48 झांकिया शामिल होगी। पहले प्रथम पूज्य श्री गणेश जी की झांकी ,फिर श्री गोविंद देव जी के मंदिर से आई श्री गोविंद देव जी की झांकी , श्री राम लला की सजीव झांकी , श्री शिव परिवार , दुर्गा माता ,कमल पुष्प पर भगवान श्री झूलेलाल,जल में नर मछली पर श्री झूलेलाल,भगवान शिव और नंदी की झांकी ,भगवान श्री झूलेलाल का श्वेत धवल मंदिर ,सिंधु संस्कृति पर आधारित मोहन जो दड़ो,सिंध के प्रतापी राजा दाहिर सेन का महल आदि झांकियां आकर्षण का केंद्र बनेगी । दिल्ली से आए 17 कलाकार बाहुबली हनुमान ,पंचमुखी हनुमान,सिंध के संत कंवर राम जी की सजीव झांकियां प्रस्तुत करेंगे। संसदीय सचिव अमर गुरबाणी ने बताया कि कार्यक्रम के समापन पर झांकियों के विजेताओं की घोषणा होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here