निर्माण नगर में धूमधाम से निकली भगवान श्री परशुराम जी की शोभायात्रा

0
139

जयपुर। सर्व ब्राह्मण समाज निमार्ण नगर समिति के बैनर तले अजमेर रोड स्थित निमार्ण नगर में भगवान श्री परशुराम जी की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। इस दौरान आसपास का क्षेत्र भगवान परषुराम के जयकारों से गंुजायमान हो उठा। मुख्य सयोजक लक्ष्मी नारायण शर्मा, अजय पारीक, एडवोकेट बीबी शर्मा, विजय शर्मा, कैलाश कुमार शर्मा, ज्ञान प्रकाश शर्मा एवं श्याम शर्मा ने बताया कि प्रारंभ में पं. सुरेश मिश्रा, हरि प्रसाद, स्वामी राजेश्वरानन्द तीर्थ एवं नटवर लाल शर्मा ने भगवान श्री परशुराम की पूजा-अर्चना के बाद श्री राम शिव हनुमान मंदिर से रवाना हुई। शोभायात्रा का विभिन्न समाज के सगठनों ने जगह-जगह पूजा अर्चना की एवं स्वागत किया गया। शोभायात्रा में तीन बैंड 2, घोड़े एवं ऊंट व लवाजमा शामिल रहा। जगह-जगह आतिशबाजी की गई।

शोभायात्रा में लगभग 1500 महिलाए व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। वार्ड नम्बर 64 के पार्षद राजेन्द्र अग्रवाल ने रोज गार्डन में शोभायात्रा का स्वागत किया एवं भगवान परशुराम जी पूजा-अर्चना की। शोभायात्रा की तैयारी में मुख्य रूप से कवि शर्मा, सुरेश शर्मा, अनिल खण्डेलवाल ललित शर्मा, राकेश जोशी, नलिन नारायण शर्मा, आलोक शर्मा एवं विष्णु मेहता, अपना भरपूर सहयोग दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here