बच्चों को कॉम्पलैन पिलाने आई माधुरी दीक्षित

0
424
Madhuri Dixit came to give complan to children
Madhuri Dixit came to give complan to children

मुंबई। ज़ायडस वैलनैस लिमिटेड की ओर से जाने-माने हेल्थ फूड ड्रिंक कॉम्पलैन ने बॉलीवुड की सुपरस्टार माधुरी दीक्षित के साथ नए विज्ञापन ‘आई एम कॉम्पलैन ब्वॉय-गर्ल’ की घोषणा की है। इस नए विज्ञापन में माधुरी दीक्षित दर्शकों को संदेश देती हैं कि बढ़ते बच्चों के लिए प्रोटीन बहुत ज़रूरी है और कॉम्पलैन के सेवन का सुझाव देती हैं, जिसमें किसी भी अन्य प्रमुख किड्स हेल्थ फूड ड्रिंक की तुलना में 63 फीसदी अधिक प्रोटीन है, ऐसे में यह बच्चों के लिए प्रोटीन का सबसे अच्छा स्रोत है। माधुरी हिंदी भाषी क्षेत्रों में इस विज्ञापन का चेहरा होंगी।

कॉम्पलैन के नए विज्ञापन पर बात करते हुए तरूण अरोड़ा, सीईओ, ज़ायडस वैलनैस ने कहा, ‘‘कॉम्पलैन बच्चों की हेल्थ फूड ड्रिंक कैटेगरी में जाना-माना ब्राण्ड है, यह 100 फीसदी दूध के प्रोटीन से बना है। पिछले सालों के दौरान हमने माताओं को जागरुक बनाया है कि अपने बच्चों के पूर्ण विकास के लिए उन्हें अच्छी गुणवत्ता का प्रोटीन सही मात्रा में देना चाहिए। माधुरी न सिर्फ सुपरस्टार और जानी-मानी अभिनेत्री हैं बल्कि अपने बच्चों की देखभाल करने वाली मां भी हैं।

जो अपने बच्चों के विकास को महत्व देती रही हैं। उनकी इसी विश्वसनीयता को देखते हुए हमने उनके साथ हाथ मिलाया है, ताकि वे माताओं को उनके बच्चों की बढ़ती उम्र में प्रोटीन की ज़रूरत और सही पोषक विकल्पों के बारे में जागरुक बना सकें। उन्हें बता सकें कि कैसे कॉम्पलैन बच्चां की प्रोटीन की ज़रूरत को पूरा करने के लिए बेहतरीन समाधान है।’

कॉम्पलैन के साथ साझेदारी के बारे में बात करते हुए माधुरी दीक्षित ने कहा, ‘‘जाने-माने ब्राण्ड के साथ साझेदारी करते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है क्यों कि ‘आई एम अ कॉम्पलैन मॉम’। एक मां के रूप में मैं दूसरी माताओं की मुश्किलों को समझती हूं, जिन्हें अपने बच्चों के विकास के लिए सही पोषण के चुनाव के लिए कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इस नए विज्ञापन के माध्यम से हम उनकी मुश्किलों को हल करना चाहते हैं, ताकि वे सोच-समझ कर अपने बच्चों के लिए पोषण के सही विकल्प चुन सकें और उनके बच्चों के विकास के साथ कोई समझौता न हो।’

अनिल बेदाग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here