बड़ी दीपावली के उपलक्ष्य पर 1100 दीपकों की महाआरती

0
224

जयपुर। अयोध्या धाम में 22 जनवरी को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा व देश में दूसरी दीपावली के उपलक्ष्य पर चिंताहरण हनुमान मंदिर ,रामद्वारा गौशाला मंदिर प्रांगण में संध्या में 1100 दीपकों से महाआरती की गई। इस मौके पर बाबा का भव्य श्रृंगार कर अलौकिक झांकी सजाई गई।

चिंताहरण हनुमान मंदिर के महंत बृद्धि प्रकाश महाराज ने बताया कि अयोध्या धाम में 22 जनवरी को राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। ये सनातन धर्म के लिए गौरव की बात है ।जिसके लिए पूरे देश में 22 जनवरी को दूसरी दीपावली मनाई जा रही है। इस मौके पर चिंताहरण मंदिर में पांच दिवसीय दीप उत्सव मनाया जा रहा है। इन पांचों दिन अलग-अलग तरह की झांकी मंदिर प्रांगण में सजाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here