महर्षि बालीनाथ महाराज जयंती व बैरवा दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

0
360

जयपुर। अखिल भारतीय बैरवा महासभा, जिला शाखा जयपुर के तत्वाधान में महर्षि बालीनाथ महाराज जयंती व बैरवा दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का श्री राम मैरिज गार्डन, सांगानेर, जयपुर में आयोजन किया गया। जिसमे हजारों की संख्या में बैरवा समाज के आम व खास नागरिकगण उपस्थित रहे। उक्त समारोह में बैरवा समाज के नव नियुक्त अधिकारी, बोर्ड परीक्षाओं में श्रेष्ठ अंकों से सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों एवं भामाशाहों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर प्रतिभाओं के चेहरे खिल उठे।

उप मुख्यमंत्री डॉ प्रेम चंद बैरवा ने अपने उद्बोधन में बैरवा समाज की दिशा एवं दशा पर प्रकाश डालते हुए चरित्र निर्माण एवं शिक्षा के प्रति जागरूक होने तथा एकजुटता का आह्वान किया, उन्होंने बताया कि परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। प्रतिभाओं को शुभकामनाएं प्रेषित की।विधायक लालाराम बैरवा एवं सी एल प्रेमी ने अपने अनुभव साझा करते हुए सही मार्ग का चयन करना और पूरी निष्ठा से कार्य सम्पादन पर बल दिया।

पूर्व सांसद रामकुमार वर्मा ने महर्षि बालीनाथ की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा बताए मार्ग का अनुसरण करते हुए भावी पीढ़ी को अधिक मेहनत करने की सीख दी। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिनारायण बैरवा एवं प्रदेशाध्यक्ष ने समाज में व्याप्त कुरीतियों को त्याग कर सामाजिक, शैक्षिक, राजनैतिक एवं आर्थिक उत्थान पर बल दिया। साथ ही बैरवा छात्रावासों का निर्माण एवं बेहतर संचालन की आवश्यकता जताई। अन्य वक्ताओं ने भी सामाजिक मुद्दों और उनके सम्मधान हेतु अपनी बात रखी।

कार्यक्रम में उपस्थित समस्त सामाजिक बंधुओं द्वारा नव निर्वाचित उप मुख्यमंत्री, विधायकों को समवेत बधाई प्रस्तुत की। समारोह में प्रभावी मंच संचालन, डॉ. विजय लाल बैरवा (पूर्व सहायक निदेशक), राजेंद्र देव एवं एडवोकेट शंकर लाल बैरवा द्वारा किया गया। अन्त में जिलाध्यक्ष शांति स्वरूप बंशीवाल द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया और समारोह राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here