विद्याधर नगर स्टेडियम में महेश मेला आज

0
111
Mahesh Mela today at Vidyadhar Nagar Stadium
Mahesh Mela today at Vidyadhar Nagar Stadium

जयपुर। श्री माहेश्वरी समाज, जयपुर की 59वीं सामूहिक गोठ और महेश मेला रविवार को शाम छह बजे से विद्याधर नगर स्टेडियम में किया जाएगा। शनिवार को भट्टी पूजन किया गया। श्री माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष उमेश सोनी, महामंत्री सीए. रोहित माहेश्वरी (परवाल), श्री माहेश्वरी महिला मंडल जयपुर की अध्यक्ष स्नेह लता साबू, सचिव ज्योति हुरकट, श्री माहेश्वरी नवयुवक मंडल,जयपुर के अध्यक्ष अखिल भाला, सचिव प्रवीण परवाल, गोठ संयोजक नवीन सोमानी, गोठ कोषाध्यक्ष प्रफुल्ल मांधना, मेला संयोजक अशोक , मेला कोषाध्यक्ष धीरज मालपानी, टिकट वितरण संयोजक मनोज मालपानी सहित अनेक पदाधिकारियों ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

श्री माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष उमेश सोनी और महामंत्री सीए. रोहित माहेश्वरी (परवाल) ने बताया कि गोठ में देश-प्रदेश के माहेश्वरी बंधु अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। पारिवारिक सौहार्द को मजबूत करने वाली अनेक गतिविधियां होंगी। बच्चों मनोरंजन के लिए अनेक खेल होंगे।

भगवान महेश की झांकी आकर्षण का केन्द्र रहेगी। सामूहिक गोठ में जूठन नहीं छोडऩे का संदेश दिया जाएगा। थाली का हर दाना ईश्वर का प्रसाद मानकर ग्रहण किया जाएगा। लोग जूठन नहीं छोड़े इसके लिए लोग बार-बार संदेश देते रहेंगे। जो बिल्कुल भी जूठन नहीं छोड़ेंगे उन्हें सरप्राइज गिफ्ट दिया जाएगा। घर और सामाजिक आयोजनों में जूठन नहीं छोडऩे का लोगों को संकल्प भी कराया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान लक्की ड्रॉ. भी निकाला जाएगा। जिसमें अनेक पुरस्कार होंगे। कार्यक्रम के आयोजन में समाज की विभिन्न इकाइयों—महिला परिषद, नवयुवक मण्डल तथा स्वयंसेवी टीमों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here