July 21, 2025, 1:58 am
spot_imgspot_img

सीआईडी क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई: बेनकाब हुआ अवैध केमिकल कारोबार

जयपुर। पुलिस मुख्यालय सीआईडी क्राइम ब्रांच की टीम ने वांटेड अपराधियों और संगठित गिरोहों पर नकेल कसते हुए एक बड़े अवैध केमिकल कारोबार का पर्दाफाश किया है। इस ऑपरेशन में ज्वलनशील बेंजीन नामक केमिकल की भारी मात्रा जब्त की गई है और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जबकि उसका साथी मौके से भागने में सफल रहा। यह कार्रवाई सुरक्षा और जनजीवन के लिए गंभीर खतरा बन चुकी अवैध गतिविधियों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कदम है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध दिनेश एमएन के निर्देशन और उप महानिरीक्षक पुलिस योगेश यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन में एक विशेष टीम गठित की गई है जो वांटेड क्रिमिनल्स, संगठित गिरोह और इनामी अपराधियों इत्यादि के संबंध में प्रदेश से सूचनाओं का संकलन धरपकड़ की कार्रवाई कर रही है।

इस टीम का नेतृत्व पुलिस उप अधीक्षक फूलचंद टेलर व पुलिस निरीक्षक राम सिंह नाथावत द्वारा किया जा रहा है। टीम को जानकारी मिली कि पाली जिले में जैतपुरा के गोदारा होटल के पास अवैध गतिविधियों संचालित की जा रही है। जिसके बारे में तुरन्त थाना गुड़ाएंदला पुलिस को अवगत कराया गया। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

उन्होंने देखा कि होटल के पास एक खाली प्लॉट में एक गुजरात पासिंग टैंकर और एक पिकअप वाहन खड़ा था। पिकअप से ड्रम उतारे जा रहे थे और टैंकर से पाइप के जरिए नीले ड्रम में केमिकल भरा जा रहा था। पुलिस को देखते ही बदमाश भागने लगे। पिकअप कीचड़ में फंस गई और उसमें सवार लोग खेतों की तरफ भाग निकले। टैंकर चालक, जिसकी पहचान नेमाराम देवासी (47) निवासी रायपुर ब्यावर के रूप में हुई, टैंकर भगाने लगा, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। हालांकि उसका साथी गेनसिंह निवासी धारवी खुर्द बाड़मेर भागने में कामयाब रहा।

मुनाफे का लालच और जान से खिलवाड़

पूछताछ में चालक नेमाराम ने बताया कि टैंकर में भरा बेंजीन केमिकल भटिंडा, पंजाब से दहेज, गुजरात ले जाया जा रहा था। रास्ते में वह अपने परिचित गेनसिंह के साथ मिलकर टैंकर की सील से छेड़छाड़ किए बिना ढक्कन खोलकर केमिकल निकाल लेता था और सस्ते दामों पर बेच देता था। यह सब मुनाफा कमाने के लालच में किया जा रहा था। गुजरात से केमिकल ले जा रहे अन्य ट्रक चालकों को भी गेन सिंह लालच देकर केमिकल चोरी किया करता था।

मौके पर ज्वलनशील पदार्थ के भंडारण के लिए कोई सुरक्षा उपाय नहीं थे, पास ही में एक होटल था जिससे किसी भी वक्त बड़ी दुर्घटना होने का खतरा था। स्थानीय प्रशासन से पता चला कि इस तरह के केमिकल भंडारण के लिए कोई लाइसेंस या परमिशन जारी नहीं की गई थी।

पुलिस ने नेमाराम के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत ज्वलनशील पदार्थ के संबंध में लापरवाही, जीवन को खतरे में डालने, धोखे से संपत्ति का गबन के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा और पुलिस उप अधीक्षक फूलचंद टेलर व पुलिस निरीक्षक राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में की गई इस सफल कार्रवाई में एएसआई बनवारी लाल, हेड कांस्टेबल हेमंत शर्मा, महेश सोमरा एवं महावीर सिंह की विशेष भूमिका उप निरीक्षक प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल देवेंद्र और कांस्टेबल गंगाराम, गोपाल धाबाई, विजय सिंह, जितेंद्र कुमार तथा गुड़ा एंदला थाने के एएसआई करण सिंह मय टीम का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles