जयपुर आगमन पर मलूकपीठाधीश्वर राजेंद्र दास देवाचार्य महाराज श्री अमरापुर संत मंडली ने किया भव्य स्वागत

0
255
Kartik Mahotsav at Sri Amrapur Sthan
Kartik Mahotsav at Sri Amrapur Sthan

जयपुर। गुलाबी नगरी स्थित आस्था के अटूट केंद्र श्री अमरपुरा स्थान जयपुर में मलूकपीठाधीश्वर राजेंद्रदास देवाचार्य महाराज के जयपुर आगमन पर श्री अमरापुरा संत मंडल द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। श्री अमरापुर स्थान जयपुर के व्यवस्थापक संत मोहन लाल महाराज (संत मोनूराम जी ) ने बताया कि संतो के जयपुर नगरी के आगमन पर संतों के पावन दर्शन कर उनका अभिनंदन,सत्कार किया गया।

इस अवसर पर श्री अमरापुर दरबार के अनेक सेवादार मौजूद रहे। संतों ने बताया कि संत नवीन महाराज,संत हरीश एवं अन्य प्रेमियों के संग दुशाला एवं माल्यार्पण कर उनके दर्शन किए और उनका आशीर्वाद लिया। उन्होने बताया कि ऐसे शुभ अवसर जीवन में कभी-कभी मिलते है जब ऐसे पुण्य आम्ता रुपी संतों के दर्शन होते है। दिव्य आत्मा रुपी संतो के जयपुर आगमन से आज गुलाबी नगरी जयपुर धन्य हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here