July 5, 2025, 11:29 pm
spot_imgspot_img

झुन्झुनू में थाना मण्डावा पुलिस को मिली बड़ी सफलता : 3 युवतियों सहित 13 अन्तराष्ट्रीय साईबर अपराधी गिरफ्तार

जयपुर। झुन्झुनू जिले की थाना मण्डावा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 3 युवतियों सहित 13 अन्तराष्ट्रीय साईबर अपराधियो को गिरफ्तार कर 21 लैपटॉप, 21 मोबाईल मय अन्य इलेक्ट्रोनिक संसाधन जप्त किये है। आरोपी खुद को माईक्रोसॉफ्ट का कर्मचारी एवं अपनी लोकेशन वाशिंगटन, अमेरिका में बता कर माईक्रोसॉफ्ट से संबधित विभिन्न परेशानियो को दूर करने का कह कर विदेशी नागरिको जिनमे ज्यादातर अमरीकी होते है, उनका डाटा चोरी कर साईबर धोखाधडी करते थे।

उपमहानिरीक्षक पुलिस सह पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि को रविवार को सीओ रूरल हरि सिंह धायल एवं एसएचओ मण्डावा रामनिवास मय टीम एवं साईबर थाना व साईबर सैल, एसपी ऑफिस के द्वारा फतेहपुर बाईपास पर हाजी फारूक भाटी के होटल पर दबिश दी गई। जहां 10 युवक व 03 युवतिया लेपटोप व अन्य ईलेक्ट्रोनिक साधन पर साइबर ठगी करते मिले।

उक्त आरोपियो के पास सोशल मीडिया, माईक्रोसॉफ्ट से संबंधित समस्या फेस कर रहे विदेशी नागरिकों जिनमे अधिकतर अमरीकी होते हैं, के माइक्रो सिप एप पर फोन आते हैं। कॉल आने पर खुद को माईक्रोसॉफ्ट का कर्मचारी व लोकेशन वाशिंगटन की बता कर ये उनके कम्प्यटुर सिस्टम में माईक्रोसॉफ्ट से संबधित विभिन्न परेशानियो को दूर करने का कह कर उनके सिस्टम में अल्ट्रा व्यूअर एप डाउनलोड करवा कर उनके कम्प्युटर को स्केन करवायलते है।

एप के कारण उनके कम्प्युटर का एक्सेस इनके पास आ जाने पर आईबीम एप से कॉल सुपरवाईजर को ट्रांसफर कर दिया जाता है। सुपरवाईजर के द्वारा प्रोब्लम फेस कर रहे विदेशी नागरिकों का डाटा चोरी कर विभिन्न तरीकों से साईबर फ्रोड किया जाता है।

पुलिस को इनके पास मिले लैपटॉप में अल्ट्रा व्यूअर, माइक्रो सिप, एक्स-लाइट, आईबीम, चेंज मैक एड्रेस आदि एप जो रिमोट कन्ट्रोल, कॉल ट्रासफर एवं मेक आईडी चेंज करने सें संबंधित मिले है। यह गिरोह विदेशी आईपी को काम में लेने के लिए ट्रबो वीपीएन का युज करते हैं। इस प्रकार यह गिरोह प्रोब्लम फेस कर रहे विदेशी नागरिकों के सिस्टम का एक्सेस लेकर उनकी बैंक डिटेल प्राप्त कर उनके साथ ठगी करते है। आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस एवं आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों व इनके सहयोगियो के द्वारा अब तक कुल कितनी राशि की ठगी की गई हैं, आदि के संबंध में गहनता से अनुसंधान जारी है। इस कार्रवाई में थाना मण्डावा के कांस्टेबल विक्रम सिंह की विशेष भूमिका रही।

इन्हें किया गिरफ्तार –

पुलिस ने मौके से आकाश विश्वकर्मा पुत्र दीपक (28), रमेश गुरूंग पुत्र गंगा बहादुर (40) निवासी बसन्त विहार साउथ दिल्ली, किस्मत गजनेर पुत्र दलबहादुर (31) निवासी सदर दार्जलिंग वेस्ट बंगाल, आशिष ओझा पुत्र अर्जुन (35) निवासी सुखिया पोखरी दार्जलिंग वेस्ट बंगाल, अमित पोल पुत्र अखिल पोल (37) निवासी हींगेग जिला इम्फाल मणिपुर, कुशाल थापा पुत्र गणेश (28) निवासी इम्फाल वेस्ट मणिपुर हाॅल शिलांग मेघालय, मौसे चिंगरा पुत्र होली से (29) निवासी किफरी नागालैण्ड हाल महिपालपुर दक्षिण दिल्ली, पैट्रिक जोनुसंगा माता जूली जोथनपुली (28) निवासी आईजोल मीजोरम, जुबलिया पुत्री टीएच खुबा (29) निवासी सेनापति कारोंग मणिपुर, अप्सरा प्रधान पत्नि अमित पॉल (28) निवासी सेकमाई हाल मंत्रिपोखरे ईम्फाल वेस्ट मणिपुर, चिइजोतेउ लेचु पुत्री केवजो (31) निवासी प्फुतेसेरो जिला फेक नागालैण्ड, जंगमिनखय डोंगल पुत्र सीकम (30) निवासी चुरचांदपुर मणिपुर हाल साउस वेस्ट दिल्ली एवं मोनू कुमार पुत्र शेर सिंह (21) निवासी चंगेरी जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है

इस कार्रवाई में सीओ हरि सिंह धायल, एसएचओ मण्डावा रामनिवास सहित कांस्टेबल पपेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, उमेश कुमार, विक्रम सिंह, विधाधर, सुरेन्द्र, सरोज, अनिता एवं साइबर थाना से हैड कांस्टेबल मनेष कुमार, सुरेन्द्र कुमार, कांस्टेबल विक्रम, चालक सुनिल कुमार बाबल, साईबर सैल से अरविन्द, वृत कार्यालय से कांस्टेबल राजकुमार व राजेश कुमार शामिल थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles