विवाहिता ने कीटनाशक दवा पीकर की आत्महत्या की कोशिश

0
201

जयपुर। गलता गेट थाना इलाके में अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी से परेशान होकर एक विवाहिता द्वारा कीटनाशक दवा पीकर आत्महत्या की कोशिश करने का मामला सामने आया है। तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया। सवाई मानसिह अस्पताल में इलाज के लिए विवाहिता को भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने पीड़िता के पति की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।

जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल रामचन्द्र ने बताया कि गलतागेट निवासी युवक ने मामला दर्ज करवाया है कि उसकी 28 वर्षीय पत्नी के साथ पड़ोसी युवक छेड़छाड़ करता है। घर से आने-जाने पर उसका पीछा कर बात करने का दबाव बनाता है। आरोपी पड़ोसी ने डरा-धमकाकर अश्लील फोटो अपने मोबाइल में खींच ली। अश्लील फोटोज को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता है। उसकी बात नहीं मानने पर परिवार को जान से मारने की धमकी देता है।

लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर पीड़िता ने घर पर कीटनाशक पी लिया। तबियत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया। गंभीर हालत में अस्पताल में विवाहिता का इलाज चल रहा है। आत्महत्या के प्रयास का कारण पूछने पर पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई। थाने में पीड़िता के पति ने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here