विवाहिता ने फंदा लगाकर दी जान

0
138

जयपुर। सांगानेर सदर थाना इलाके में एक विवाहिता ने चुन्नी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। ढाई महीने पहले हुई शादी के बाद वह करीब 15 दिन से पति के साथ रह रही थी। पुलिस ने महात्मा गांधी हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है।

थानाधिकारी अनिल जैमन ने बताया कि मृतका कोमल देवी (19) पुत्री संतोष कुमार फर्रुखाबाद उत्तर प्रदेश की रहने वाली थी। 17 नवम्बर 2024 को सम्मेलन में कोमल की शादी आकाश निवासी गोविंदपुरा जेडीए कॉलोनी सांगानेर सदर से हुई थी। जयपुर में छपाई फैक्ट्री में आकाश जॉब करता है। इसके बाद कोमल ने अपने कमरे में चुन्नी का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। घर पहुंचे पति आकाश को कोमल फंदे से लटकी मिली। उसने आस-पड़ोसियों की मदद से फंदे से कोमल को नीचे उतरकर महात्मा गांधी हॉस्पिटल पहुंचाया। डॉक्टर ने चेकअप के बाद कोमल को मृत घोषित कर दिया। मेडिकल सूचना पर हॉस्पिटल पहुंची सांगानेर सदर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को मुर्दाघर में रखवाया।

पुलिस ने मृतका के पास किसी प्रकार का सुसाइड नोट मिलने की बात से इंकार किया है। इस संबंध में सांगानेर सदर थाने में मृतका कोमल के पिता संतोष ने दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि शादी के बाद कोमल पीहर में ही रहकर काम कर रही थी। 6 जनवरी को पति आकाश परिजनों को बिना बताए बेटी कोमल को अपने साथ जयपुर ले आया।

पीछे-पीछे ढूंढते हुए आने पर आकाश के परिजनों ने शादी होने का हवाला देकर उन्हें वापस भेज दिया। पिछले 15 दिन से ही कोमल अपने पति के साथ रह रही थी। आरोप है कि दहेज के लिए कोमल की हत्या की गई है। पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here