जयपुर। मुहाना थाना इलाके में पति और देवर से परेशान होकर एक विवाहिता ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग लगा ली। आग की लपटों में घिरी विवाहिता की चीख -पुकार की आवाज सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंची और गंभीर झुलसी अवस्था में उसे सवाई मानसिंह अस्पताल भिजवाया।
मेडिकल इत्तला पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने पर्चा बयान के आधार पर पति और देवर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया। बताया जा रहा है कि विवाहिता ने खुद को आग के हवाले करने से पहले एक वीड़ियों बनाया और अपनी बहन को भेजा। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
एसीपी मानसरोवर आदित्य काकड़े ने बताया मृतका के भाई सौरभ मित्तल ने मामला दर्ज कराया है कि उसकी बहन प्रतिभा मित्तल (36) की शादी करीब 10 साल पहले मानसरोवर स्थित मांग्यावास,पत्रकार कॉलोनी निवासी निवासी आशीष से हुई थी। वो अपने सुसराल में पति के साथ रह रही थी।
आरोप है कि आए दिन पति आशीष और देवर गृजेश उसके साथ मारपीट किया करते थे। सात जुलाई की सुबह प्रतिभा ने अपनी परेशानी बताते हुए एक वीडियो बनाया। मरने से पहले बनाए गए वीडियो को अपनी बहन भारती मित्तल को भेजा। पुलिस ने पति और देवर के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।