जयपुर। कानोता थाना इलाके में एक विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने दहेज के लिए ससुरालवालों पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका के भाई की शिकायत पर पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि मृतका अनिता (28) नांगल राजावतान दौसा की रहने वाली थी। दिसम्बर-2020 में अनीता की शादी कानोता निवासी राजेश से हुई थी। रविवार रात को अनिता ने बेडरुम में फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सोमवार सुबह कमरे में जाने पर अनिता फंदे से लटकी मिली। परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर फंदे से शव को नीचे उतारा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हॉस्पिटल की मोर्चरी में भिजवाया। मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।
मृतका के भाई जिया लाल ने दहेज हत्या का मामला दर्ज करवाया है। आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज की मांग को लेकर ससुराल वाले अनिता को टॉर्चर करने लगे। दहेज में कार और 5 लाख रुपए लाने की मांग कर शारीरिक-मानसिक परेशान करने लगे।
मारपीट कर अनीता को घर से बाहर भी निकाल दिया था। समझाइश कर अनीता को दोबारा ससुराल भेजा। रविवार रात अनीता ने घरवालों को कॉल कर कहा था- मुझे यहां से ले जाओ। अगले दिन सुबह करीब 10.30 बजे अनीता की मौत की खबर हमें मिली। अनिता के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले है।