मरुधरा हाफ मैराथन: जयपुर के रनर्स 21 किलोमीटर रन में भाग लिया

0
352

जयपुर। मरुधरा हाफ मैराथन होली के रंगो के साथ जयपुर दौड़ा । जो की जयपुर की शान है उसके सम्मान की है ये दौड़,पहचान की है दौड़ यकीनन जयपुर के सभी लोगो की हे। रन की शुरुवात सीतापुरा क्षेत्र शुरू होकर आस पास के क्षेत्र में दौड़ कर शुरू पॉइंट सीतापुरा पर एंड हुई। मरुधरा हाफ मैराथन में 21 किलोमीटर में जयपुर राइट्स दौड़े। 3 केटेगरी में ये रन का आयोजन हुआ 21 किलोमिटर 10 और 5 किलोमिटर। 21 किलोमिटर रन में एक लूप में हुई सीतापुरा से वही के क्षेत्र को कवर किया। रनर्स उगते सूरज के साथ पूरे जोश के साथ होली के रंगो के साथ में दौड़ते नजर आए। अपने जुनून और एक लक्ष्य को लेकर मैराथन रन में दौड़े जयपुरवासी।

उन्होंने अपने पूरे दिल से भाग लिया लिया अपने हौसले को कम नहीं होने दिया।इसमें शहर के रनर्स वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर विष्णु टांक ने भी 21 किलोमिटर रन में दौड़े टांक ने रन 2 घंटे 18 मिनट में पूरी की।शहर के रनर्स में रिकार्ड होल्डर विष्णु टांक,सुनील जैन,आलोक शर्मा, राहुल अग्रवाल, सुरेन्द्र,निकिता, भावना,प्रगति,निकिता,पूजा, रेणुका ,चंद्रिका , दीपक,सुनील गोड, निशांत शर्मा ने भी मैराथन में भाग लिया।मैराथन में स्वस्थ जागरूकता का सन्देश भी दिया। मैराथन सभी को मेडल देकर सम्मानित किया। जयपुर के लोगो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। मैराथन पूरी होने के बाद सभी ने एक साथ फूलो की होली भी खेली।सभी रनर्स ने होली के धमाल में एक साथ एंजॉय किया।और रंग गुलाल लगा कर बधाई भी दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here