जयपुर। हरमाड़ा थाना इलाके में नकाबपोश बदमाशों द्वारा एक ज्वेलर्स से लूटपाट करने का प्रयास करने का मामला सामने आया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि डंडो से ताबड़तोड़ वार कर ज्वेलर्स को बदमाशों ने घायल कर दिया। ज्वेलर्स के शोर मचाने पर बैग छोड़ बदमाश फरार हो गए। पुलिस को सूचना मिलने पर इलाके में नाकाबंदी करवाई, लेकिन बाइक सवार लुटेरों का सुराग नहीं लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल बदमाशों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि बालाजी विस्तार हरमाड़ा निवासी जितेन्द्र कुमार ने मामला दर्ज करवाया है कि उसकी थाना इलाके में स्थित नींदड मोड़ पर यश ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। रोज की तरह वह रात को दुकान मंगलघर जा रहे थे। दुकान से बैग में साढे तीन लाख रुपए की ज्वेलरी लेकर माचड़ा तिराहा होकर बाइक से घर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान तिराहे पर पहले से खड़े दो बदमााशों ने डंडे से वार कर बाइक सहित नीचे गिरा दिया।
इसके बाद ज्वेलर्स जितेन्द्र पर डंडो से ताबड़तोड़ वार कर घायल कर बैग छीनने की कोशिश की। लहूलुहान होने के बाद भी ज्वेलर्स ने बैग नहीं छोड़ा और शोर मचाने लग गया। शोर-शराबे की आवाज सुनकर लोगों को आते देखकर फरार हो गए। इसके बाद पुलिस को ज्वेलर्स से लूट के प्रयास की सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने लुटेरों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी करवाई। साथ ही घायल ज्वेलर्स को नजदीकी अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लुटेरों की तलाश कर रही है।