जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की सवाईमाधोपुर टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए सवाई मानसिंह अभयारण्य फलोदी सवाई माधोपुर के क्षेत्रीय वन अधिकारी और होमगार्ड को परिवादी से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की सवाईमाधोपुर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि रवान्नाशुदा बजरी के डम्पर परिवहन पर कार्यवाही नहीं करने की एवज में सवाई मानसिंह अभयारण्य फलोदी सवाई माधोपुर का क्षेत्रीय वन अधिकारी राजबहादुर मीना प्रति डम्पर पांच हजार रुपये की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है।
एसीबी सवाई माधोपुर टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए क्षेत्रीय वन अधिकारी राजबहादुर मीना और होमगार्ड रामजीलाल को पांच हजार रुपये की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।