सीआईडी ने पच्चीस हजार रुपये के इनामी बदमाश को पकड़ा

0
458

जयपुर। पुलिस मुख्यालय की स्पेशल टीम क्राइम इन्वेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी क्राइम ब्रांच) टीम ने दो साल से फरार चल रहे संगठित गिरोह के एक सक्रिय बदमाश को जोधपुर से दस्तयाब किया। जिसे बाद में ब्यावर जिले की सैंदड़ा थाना पुलिस को सौप गिरफ्तार करवाया।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सूर्य प्रकाश विश्नोई (28) जोधपुर जिले के शेरगढ़ थाना इलाके के केतू गांव का रहने वाला है। सूर्यप्रकाश और इनके गिरोह के अन्य साथियों ने 16 जनवरी 2022 की रात थाना सैंदड़ा पुलिस (तत्कालीन जिला पाली) की नाकाबंदी तोड़ पुलिसकर्मियों पर अंधाधुंध फायरिंग कर जानलेवा हमला किया था। जिसमें आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसपी पाली द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित है। सीआईडी की टीम को आरोपित सूर्य प्रकाश के जोधपुर होने की जानकारी मिलने पर विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा इस आसूचना को विकसित कर पुष्टि की।

इसके बाद टीम ने जोधपुर से इनामी बदमाश को दबोच लिया। जिसे बाद में अग्रिम कार्रवाई के लिए थाना सैंदड़ा पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। इस संपूर्ण कार्रवाई में हेड कांस्टेबल राकेश जाखड़ व कांस्टेबल नरेश कुमार की विशेष भूमिका व हेड कांस्टेबल महेश सोमरा, रविंद्र सिंह, शंकर दयाल, कमल सिंह व कांस्टेबल सोहन देव का तकनीकी सहयोग रहा। टीम का कुशल नेतृत्व पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह द्वारा किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here