बाइक पर आए नकाबपोश बदमाश दो सूने फ्लेट से ले गए नकदी- जेवरात

0
277
Theft in SDM's Sune house
Theft in SDM's Sune house

जयपुर। श्यानगर थाना इलाके में बाइक पर आए तीन नकाबपोश बदमाश गुरुवार को दिन-दहाड़े दो सूने फ्लैट के लॉक तोड़कर बदमाश लाखों रुपए के गहने-कैश चोरी कर ले गए। अपार्टमेंट में रहने वाले रिटायर्ड फौजी के टोकने पर बदमाश हमला कर भाग निकले। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

पुलिस ने बताया कि चोरी की वारदात लक्ष्मण कॉलोनी श्याम नगर स्थित अपार्टमेंट में हुई। सुबह करीब 6:45 बजे बाइक पर आए नकाबपोश बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अपार्टमेंट के फर्स्ट फ्लोर पर रहने वाले पद्माकर शर्मा और शिवानी शर्मा के फ्लैट को बदमाशों ने चोरी के लिए निशाना बनाया। दोनों ही परिवार किसी काम से फ्लैट लॉक कर बाहर गए हुए थे। दोनों सूने फ्लैट्स के लॉक तोड़कर बदमाश अंदर घुसे।

महज 15 मिनट में लाखों रुपए के गहने और कैश चोरी कर ले गए। सीढ़ियों से नीचे उतरते समय अपार्टमेंट में रहने वाले रिटायर्ड फौजी पर्वत सिंह ने अजनबी लड़कों को टोका। पर्वत सिंह पर हमला कर बदमाश बाइक लेकर भाग निकले। पुलिस ने एफएसएल टीम की मदद से सूबत जुटाए। अपार्टमेंट के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए बाइक सवार बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है।

विधायक पहुंचे थाने, दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

श्याम नगर थाना इलाके में चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी की जानकारी मिलने पर सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा गुरुवार को थाने पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को लगाम लगाने और जल्द खुलासा करने के लिए निर्देशित किया।
विधायक शर्मा ने सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र के वार्ड 50 की लक्ष्मण कॉलोनी में चोरी की घटनाओं को लेकर श्याम नगर पुलिस थाने के एसएचओ से मुलाकात की और अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई के लिए निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here