पर्स स्नेचिंग की वारदात करने वाला मास्टरमाइंड गिरफ्तार

0
148

जयपुर। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पर्स स्नेचिंग की वारदात करने वाले एक मास्टरमाइंड बदमाश गिरफ्तार किया है और साथ ही उसके नाबालिग दोस्त को निरुद्ध किया गया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपित पुलिस से बचने के लिए बाइक लेकर पत्थरों में जा गिरने घायल हो गया। आरोपित के हाथ-पैर में चोट लगने के बाद भी भागने की कोशिश की। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पर्स स्नेचिंग कर लूटे गए अठारह मोबाइल बरामद किए हैं। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) तेजस्वनी गौतम ने बताया कि जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पर्स स्नेचिंग करने वाले एक मास्टर माइंड बदमाश आकाश मेहरा (20) निवासी कोतवाली टोंक को गिरफ्तार किया है और साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। गिरफ्तार आरोपी मालियों की ढाणी मुहाना में किराए से रहकर पर्स स्नेचिंग की वारदात करता है।

वह अपने नाबालिग दोस्त के साथ मिलकर तेजी से बाइक पर महिलाओं से पर्स लूट की वारदात करता था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पर्स स्नेचिंग कर लूटे गए अठारह मोबाइल व वारदात में प्रयुक्त बाइक जब्त की है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने तीस-बैतीस वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस पूछताछ में कई अन्य वारदातों के खुलासे की संभावना जताई गई है।

पत्थरों पर गिरने से हाथ-पैर में लगी चोट

पुलिस ने पर्स स्नेचिंग की वारदात को लेकर स्पेशल टीम बनाई गई थी। जहां पुलिस टीम ने गौरव टावर के आस-पास हुई वारदातों के सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। जहां फुटेज में निकले संदिग्ध बदमाश को चिन्हित पीछा करना षुरू किया। जहां पुलिस को पीछा करते देखकर बाइक दौड़ाई। पुलिस से बचने के लिए शेयर मार्केट एक्सचेंज ऑफिस के पास से जाते समय डिवाइडर के पास पत्थरों पर वह बाइक सहित गिर गया।

हाथ-पैर में चोट लगने के बाद भी बाइक छोड़कर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस के पकड़ कर पूछताछ करने पर पर्स स्नेचिंग की वारदात करना स्वीकार किया। पूछताछ में बताया- पर्स स्नेचिंग के बाद उसमें रखा सामान, मोबाइल व कैश निकाल लेते थे। कीमती चीजों को निकालने के बाद पर्स को फेंक देते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here