अपहरण कर फिरौती मांगने वाला एमबीबीएस गिरफ्तार

0
340

जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने अपहरण कर फिरौती मांगने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी एक कार भी जब्त की है। आरोपी अभिनेष कजाकिस्तान से एमबीबीएस कर चुका है। वहीं वारदात में शामिल अन्य बदमाशों की पुलिस तलाष कर रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि 22 अक्टूबर को प्रताप नगर थाना इलाके में अपहरण कर फिरौती मांगने की सूचना मिलने पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर विशेष टीम गठित की। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले। इसके आधार पर पुलिस को बदमाश संजू मीणा के बारे में जानकारी मिली। पुलिस टीम ने मुखबिर एक्टिव किए।

इसके बाद डी-मार्ट प्रताप नगर से एक बदमाश अभिनेष कोटवाल उर्फ संजू (24)पुत्र रूप सिंह मीणा निवासी इलोदा जिला सवाईमाधोपुर को पकड़ा। आरोपी से पूछताछ में सामनें आया कि वारदात को अंजाम देने के लिए उसके साथ में निलेश, अमित व दो लड़के थे। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम अलग-अलग जगहों पर सर्च कर रही हैं। गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि वह कजाकिस्तान से एमबीबीएस करके आया हुआ है।

गौरतलब है कि पीड़ित ने मामला दर्ज करवाया था कि गौशाला से जगतपुरा कपड़े लेने के लिया गया था। गोल्डन डूम गेट नम्बर 1 के सामने से जा रहा था। अचानक दो लड़के आए। जिन्होंने उसे टक्कर मार दी। इससे वह नीचे गिर गया। इसके बाद स्कॉर्पियों गाड़ी में डालकर ले गए। आरोपी पीड़ित की बाइक को भी ले गए।

पीड़ित से पांच लाख रुपए की मांग की गई। इसके बाद बदमाश उसे दौसा की ओर ले गए। बदमाशों ने पीड़ित के मोबाइल से खुद के मोबाइल पर 21 हजार रुपए डलवा दिए। इसके बाद आरोपी उसे आंधी गांव के पास छोड़ गए। पीड़ित पैदल आंधी थाने तक पहुंचा। यहां से पीड़ित को प्रताप नगर रैफर किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here