गोविन्द देव जी में मीरा बाई कथा रस महोत्सव

0
154
Meera Bai Katha Ras Mahotsav in Govind Dev Ji
Meera Bai Katha Ras Mahotsav in Govind Dev Ji

जयपुर। श्री द्वादश ज्योतिर्लिंग कथा महोत्सव प्रबंध समिति द्वारा तीन दिवसीय 9 मई से 11मई तक सत्संग भवन ठिकाना मंदिर श्री राधा गोविन्द देव जी मंदिर में मीरा बाई कथा रस महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। कथा दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक सत्संग भवन में आयोजित होगी।

कथा वाचक आशीष व्यास शास्त्री द्वारा की जावेगी कथा महोत्सव का श्री राम कृष्ण मंदिर कैलाश पुरी मिलाप नगर टोंक रोड में आशीष व्यास शास्त्री महाराज एवं समाज के पराक्रम सिंह राठौड़ एवं चरण सिंह खंगारोत कृष्ण ताम्बी मदन गोपाल कूलवाल रामबाबू झालानी रामनारायण नाटाणी महेश भगत हंस राज घीया भंवर लाल अग्रवाल सत्यनारायण गुप्ता सुभाष गोयल सभी ने पोस्टर का विमोचन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here