राज्यपाल से मुलाकात कर राजस्थान को जैविक और गौ आधारित राज्य बनाने की मांग

0
28
Meeting the Governor and demanding to make Rajasthan an organic and cow based state
Meeting the Governor and demanding to make Rajasthan an organic and cow based state

जयपुर। ऑर्गेनिक फार्मर प्रोड्यूसर एसोसिएशन ऑफ इंडिया और अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयोजक डॉ. अतुल गुप्ता के नेतृत्व में पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से मुलाकात की। जहां उन्होंने राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपकर राजस्थान को “जैविक और गौ आधारित राज्य” घोषित करने की सिफारिश करने का आग्रह किया।

प्रतिनिधिमंडल में मोनिका गुप्ता, सचिव, हैनीमैन चैरिटेबल मिशन सोसाइटी सहित अन्य विषय विशेषज्ञ भी शामिल थे। ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान में 3 हजार 642 पंजीकृत गौशालाएं हैं, जो देश में सबसे अधिक हैं। राज्य में 2.19 करोड़ गोवंश मौजूद हैं, जो जैविक खेती का मजबूत आधार बन सकते हैं।

राजस्थान की 1.79 करोड़ हेक्टेयर कृषि भूमि में से बड़ी मात्रा में भूमि रासायनिक खेती से मुक्त है। इसे आसानी से जैविक खेती में परिवर्तित किया जा सकता है। प्रस्ताव के अनुसार गोशालाएं जैविक खाद, कीटनाशक और फसल वृद्धि कारक उत्पाद बनाकर आत्मनिर्भर केंद्र बन सकती हैं। इससे रोजगार सृजन भी होगा।

ऑर्गेनिक फार्मर प्रोड्यूसर एसोसिएशन ऑफ इंडिया और अखिल भारतीय गौशाला सहयोग परिषद के अंतरराष्ट्रीय संयोजक डॉ. अतुल गुप्ता ने कहा- राजस्थान की धरती, गाय और किसान – तीनों हमारी धरोहर हैं। यदि नीति-निर्माता सही दिशा में पहल करें, तो हम राजस्थान को न केवल जैविक राज्य बना सकते हैं, बल्कि उसे विश्व स्तर पर एक प्रेरणादायक मॉडल के रूप में प्रस्तुत कर सकते हैं।

इस पहल से युवाओं को रोजगार और स्टार्टअप के अवसर मिलेंगे। साथ ही प्राकृतिक संसाधनों, पर्यावरण, भूमि और जल की रक्षा होगी। गौशालाओं को आर्थिक सबलता मिलेगी और सरकारी अनुदान पर निर्भरता कम होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here