राम लला के प्राण प्रतिष्ठा में मेवाड़ी पगड़ियां बढ़ाएंगी शोभा

0
258
Mewari turbans will add beauty to Ram Lala's life consecration
Mewari turbans will add beauty to Ram Lala's life consecration

जयपुर। अयोध्या धाम में 22 जनवरी को होने वाली राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। इसकी तैयारी में देशभर के विभिन्न कारीगर लगे हुए है। वहीं राजस्थान के उदयपुर शहर में खासतौर पर राम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा में पहने जाने वाली पगड़ियां तैयार की गई है। यह पगड़िया केसरिया रंग की  है जिन पर श्रीराम लिख हुआ है।

शाही ताज दुकान से करीब 500 पगड़िया तैयार

उदयपुर शहर से श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए शाही ताज दुकान से करीब 500 पगड़ियां तैयार कर भेजी जा रहीं है। इसमें पगड़ियों को करीब 15 दिनों की मेहनत से तैयार किया गया है। वहीं सभी पगड़ियां केसरिया रंग की है। जिस पर जय श्री राम लिखा गया है। ये पगड़ियां खास तौर पर श्रीराम प्राण-प्रतिष्ठा वाले दिन के लिए  तैयार की गई है।

जयेश कोठारी और जयंत कोठारी ने तैयार की है पगड़ी

जयेश कोठारी और जयंत कोठारी ने राम लला प्राण -प्रतिष्ठा को लेकर खास तौर पर ये पगड़ी तैयार की है। इससे पहले भी ये कई फिल्मी सितारों के लिए पगड़ी तैयार कर चुके है। देश के कई बड़े उद्योगपतियों और फिल्मी सितारों की शाही शादियों के लिए ये पगड़िया बना चुके है। हाल ही उदयपुर में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्‌डा की वेडिंग में भी राघव का खास साफा तैयार किया था। लगभग 500 वर्ष की लंबी लड़ाई के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पूरा होने व राम लला के विराजमान होने के उपलक्ष्य पर जयेश और जयंत ने श्रीराम नाम अंकित नाम की केसरियां पगड़ी तैयार की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here