जयपुर। शारदीय नवरात्र के उपलक्ष में खंडेलवाल समाज के गोत्र की माता कुलदेवी आंतेर माता गौत्र टोडवाला, कट्टा एवं नैनीवाल के समाज बंधुओं की ओर से रविवार को मंदिर भोपावास हाथनोदा वीर हनुमान मंदिर मार्ग चौमू सामोद में समाज का मिलन प्रसादी का आयोजन किया जा रहा है आयोजन में बड़ी संख्या में समाज बंधु एकत्रित होंगे ।
कार्यक्रम संयोजक गौरव कट्टा ने बताया कि माता का पंचामृत से स्नान कराकर माता को नवीन पोशाक धारण कराई जाएगी । माता को सुहाग की वस्तुएं अर्पित की जाएगी । छप्पन भोग सजाकर 101 दीपों से महाआरती का आयोजन होगा । आयोजन में खेलकूद प्रतियोगिता अंताक्षरी बच्चों के गेम आयोजित होंगे । इस अवसर पर माता की अखंड ज्योत प्रज्वलित कर भजन संध्या आयोजित की जाएगी । भजन संध्या के उपरांत सभी भक्तों के लिए माता की प्रसादी का आयोजन रखा गया है ।