राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम ने राजस्थान को जैविक प्रदेश बनाने का दिलाया संकल्प

0
437
Minister of State Jawahar Singh Bedham pledged to make Rajasthan an organic state.
Minister of State Jawahar Singh Bedham pledged to make Rajasthan an organic state.

जयपुर। नववर्ष के प्रथम दिवस पर श्रीपिंजरापोल गौशाला में गौमाता की महाआरती के बाद हजारों की संख्या में आमजन को गाय का गर्म इलाइची ,केसर युक्त मीठा दूध पिलाया गया। श्रीपिंजरापोल गोशाला समिति, हैनीमैन चैरिटेबल मिशन सोसायटी व सनराइज ग्रुप ऑफ कंपनीज की ओर यह आयोजन किया गया। इस दूध वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम,हनुमान चालीसा प्रबंधक समिति महाराज अमरनाथ एवं मुकेश शर्मा जी ने किया। हैनिमैन चैरिटेबल मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ. अतुल गुप्ता एवं सचिव मोनिका गुप्ता ने बताया कि राजस्थान राज्य की भूमि को केमिकल मुक्त भूमि और राजस्थान को निरोगी करने के संकल्प का अभियान गऊ माता के आशीष के साथ शुरू किया गया। कार्यक्रम में गौमाता की महाआरती के दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की।

इस मौके पर जवाहर सिंह बेढम ने नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आजकल लोग पाश्चात्य संस्कृति से प्रभावित होकर शराब पीकर जश्न मनाते हैं वह गलत है। उन्होंने कहा कि शराब की जगह दूध पिलाकर नववर्ष का जश्न मनाने की जो परंपरा गौशाला समिति व हैनिमैन चैरिटेबल मिशन सोसाइटी ने शुरू की है, उसके लिए आयोजक साधुवाद के पात्र हैं। राज्यमंत्री जवाहर सिंह ने भारतीय जैविक किसान उत्पादक संघ की ओर से राजस्थान को जैविक प्रदेश बनाने की मुहीम का समर्थन करते हुए उपस्थित लोगों को हाथ खड़े करके जैविक प्रदेश बनाने का संकल्प दिलवाया।

उन्होंने कहा कि हमें गौमाता के दूध के साथ-साथ अन्य गौ उत्पादों की उपयोगिता बढाकर जैविक खेती को बढावा देने का आह्वान किया। बेढम ने ओएफपीएआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अतुल गुप्ता के गाय के दूध वितरण व जैविक खेती के संकल्प की सराहना की। मीडिया से बातचीत करते हुए बेढम ने कहा कि राजस्थान को जैविक प्रदेश बनाने के लिए केबिनेट में प्रस्ताव रखा जाएगा।

कांग्रेस अपराधियों से सांठगांठ करके चला रही थी शासन। उन्होंने कहा कि मुख्मंत्री भजनलाल शर्मा भी चाहते हैं कि जिन लोगों ने भी प्रदेश में माहौल खराब किया उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सनराइज ग्रुप ऑफ कंपनीज एवं हैनिमैन चैरिटेबल मिशन सोसाइटी की सचिव मोनिका गुप्ता, भारतीय जैविक महिला किसान उत्पादक संघ की महिला इकाई अध्यक्ष संगीता गौड़, नागेंद्र शर्मा विज्ञान भारती,मुकेश शर्मा सीएम मीडिया प्रभारी ,डीसीपी पूर्व ज्ञानचंद, एडीसीपी राजेंद्र गुप्ता, एसीपी सांगानेर विनोद शर्मा, गौशाला समिति के अध्यक्ष नारायणलाल अग्रवाल, महामंत्री शिवरतन चितलांगिया, प्रचार एवं संगठन मंत्री राजू अग्रवाल (मंगोड़ीवाला), मंत्री विवेक लढ़ढा, सदस्य राधेश्याम विजयवर्गीय, चंद्र प्रकाश चतुर्वेदी ने राहगीरों को दूध पिलाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here