जयपुर। मुरलीपुरा थाना इलाके में किराएदार युवक द्वारा नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडिता का आरोप है कि कमरे में ले जाकर आरोपी किराएदार ने नाबालिग को बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। वहीं पीडिता के शोर मचाने पर हाथ से मुंह दबाकर बंद कर दिया। साथ ही विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में पीडिता की मां ने थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने बताया कि सीकर रोड की रहने वाली महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि वह परिवार सहित थाना इलाके में रहती है। मकान का कुछ हिस्सा किराए पर दे रखा है।
आरोप है कि परिवार के सदस्य अपने-अपने काम से घर से बाहर गए थे। दोपहर को घर पर उनकी नाबालिग बेटी घर पर ही थी। दोपहर करीब एक बजे किराएदार युवक नशे में धुत होकर आया। नाबालिग बेटी को जबरन कमरे में ले जाकर आरोपी किराएदार ने बंधक बनाकर जबरदस्ती की। शोर मचाने पर आरोपी ने मुंह दबाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
आरोपी किराएदार के चुंगल से छूटने पर नाबालिग पीड़िता ने परिजनों को कॉल कर आपबीती सुनाई। घर पहुंचकर परिजनों ने नाबालिग बेटी को संभाला। आरोपी पड़ोसी की करतूत का पता चलने पर थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
मिलने के बहाने अपहरण कर एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म
सोडाला थाना इलाके में परिचित युवक ने मिलने के बहाने अपहरण कर एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडिता का आरोप है कि आरोपित ब्लैकमेल कर एक साल तक देहशोषण करता रहा। इस संबंध में पीडिता की मां की ओर से थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि सोडाला की रहने वाली एक महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि परिचित युवक ने मिलने के बहाने अपहरण कर उसकी नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किया है । पीडिता ने शिकायत में बताया कि उनकी कॉलोनी में रहने के कारण आरोपित युवक को घर पर आना-जाना था। इसके चलते ही नाबालिग बेटी की भी आरोपित से बातचीत होती रहती थी।
कुछ समय पहले वह कॉलोनी छोड़कर दूसरी जगह रहने लगा। आरोप है कि परिचित होने के कारण नाबालिग बेटी को आरोपी ने मिलने बुलाया। मिलने जाने पर धोखे से बहला-फुसलाकर उसका अपहरण कर ले गया। एक मकान में आरोपित ने डरा-धमकाकर नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर मारने की धमकी दी।
पिछले एक साल से ब्लैकमेल कर आरोपी परिचित उसका देहशोषण करता रहा। परेशान होकर नाबालिग पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई। जिसके चलते नाबालिग पीड़िता की मां ने आरोपित परिचित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।




















