घर में घुसकर नाबालिग को किया अगवा, मां को किया कमरें में बंद

0
209

जयपुर। शिप्रा पथ थाना इलाके में एक युवक जबरन एक नाबालिग लड़की के घर में घुसकर उसे अगवाकर ले गया। आरोपी ने इस दौरान नाबालिग की मां को एक कमरे में बंद किया। महिला के शोर मचाने पर पड़ोसी आए और गेट खोला। महिला ने पति को घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर नाबालिग के पिता घर पहुंचे जिन्हें नाबालिग की मां ने घटना के बारे में बताया। पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई हैं।

जांच अधिकारी एएसआई राजा राम ने बताया कि 7 सितम्बर को थाना इलाके में रहने वाली नाबालिग लड़की के घर से अपहरण की शिकायत मिली थी। पुलिस ने पीड़ित पिता की शिकायत पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पिता ने शिकायत में बताया कि कि 7 सितम्बर को दोपहर साढे़ 3 बजे आरोपी युवक उनके घर जबरन घुसा और उनकी पत्नी को एक कमरे में बंद कर दिया। जिसके बाद आरोपी ने उनकी नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसे अपने साथ ले गया। बच्ची की मां ने आरोपी को पहचान लिया।

महिला के शोर करने पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और गेट खोल महिला को कमरे से बाहर निकाला। महिला ने पूरी घटना की जानकारी अपने पति को दी जिस पर पीड़ित ने पुलिस कंट्रोल रूम में घटना की जानकारी दी। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग की मां और पिता के बयान लिए। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रकाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। रिपोर्ट मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। आरोपी के सम्भावित ठिकानों पर पुलिस टीमें दबिश दे रही है।

बदमाशों ने गाड़ी आगे लगाकर युवक को गिराया, मारपीट छीन ले गए नकदी

जवाहर सर्किल थाना इलाके में बदमाशों ने गाड़ी आगे लगाकर युवक को रोका और उससे मारपीट कर नकदी छीनकर ले गए। पुलिस के अनुसार मिथिला विहार जगतपुरा निवासी दिनेश कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि वह स्कूटी से घर आ रही था। तीन युवकों ने गाड़ी उसके स्कूटी के आगे लगा दी। इससे वह गिर गया। इसके बाद बदमाशों ने उतरकर उससे मारपीट की और नकदी छीनकर ले गए। इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर पुलिस को आपबीती बताई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here