बदमाशों ने जिम ट्रेनर पर किया जानलेवा हमला

0
354

जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में एक दर्जन से अधिक बदमाशों ने जिम के ट्रेनर पर जानलेवा हमला कर दिया। जिम ट्रेनर लोगों ने धनवंतरी में भर्ती कराया। वारदात के दौरान लोगों ने पुलिस को कई बार फोन किया। घायल जिम ट्रेनर विश्वराम जाट ने बताया कि उस की जिम में विशाल यादव नाम का एक युवक पिछले छह माह से जिम कर रहा हैं। विशाल से कई बार जिम की फीस मांगी गई, लेकिन विशाल पैसा नहीं दे रहा। इस पर विश्वराम ने विशाल को फीस लेकर आने या फिर जिम छोड़ने की बात कही।

इस पर दोपहर करीब 12 बजे विशाल यादव ने अपने तीन दोस्तों को पहले रैकी करने के लिए भेजा जिसके बाद उन्हे पता चल गया कि जिम में कोई नहीं हैं। जिस पर करीब एक दर्जन युवकों ने एक साथ जिम में धावा बोला और ट्रेनर के साथ मारपीट करने लगे। देखते ही देखते युवक इतने उग्र हो गए की उन्होने लोहे के सरियों से ट्रेनर पर हमला करना शुरू कर दिया। इस दौरान बदमाशो ने जिम काउंटर पर रखा कम्प्यूटर सहित अन्य चीजे भी तोड़ दी। पीड़ित की ओर से कई बार पुलिस को जानकारी दी गई लेकिन अभी तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here