पुलिस के जवानों पर बदमाशों ने किया कार चढ़ाने का प्रयास

0
320

जयपुर। राजधानी जयपुर के महिला चिकित्सालय के सामने पुलिस के जवानों पर बदमाशों ने कार चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस जवानों ने कार को रोकने की कोशिश की,लेकिन कार सवार बदमाश पुलिस की नाकाबंदी को तोड़कर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि बदमाश तेज रफ्तार में कई गाड़ियों को टक्कर मारते हुए सांगानेरी गेट से दिल्ली रोड की तरफ भाग गए। पुलिस कार नंबर के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।

जानकारी के मुताबिक शनिवार देर रात को सांगानेरी गेट के पास महिला चिकित्सालय के सामने पुलिस की नाकाबंदी चल रही थी। नाकाबंदी पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक ब्लैक नंबर प्लेट की कार नाकाबंदी पर आई. कार पर काले शीशे लगे थे। चेकिंग कर रहे पुलिस के जवानों ने कार चालक से शीशे नीचे करने को कहा,लेकिन कार चालक गाड़ी को आगे बढ़ाने लगा। पुलिसकर्मियों ने कार को रोकने का प्रयास किया तो कार चालक ने गाड़ी की रफ्तार तेज कर दी. इसके बाद बदमाश बैरिकेड्स तोड़कर अन्य वाहनों को टक्कर मारते हुए भाग निकले।

इस दौरान बदमाशों ने पुलिस जवानों पर भी गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। गाड़ी सांगानेरी गेट से दिल्ली रोड की तरफ जाती नजर आई। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने आगे अन्य थाना इलाकों में नाकाबंदी करवाई. पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर रात भर शहर में जगह-जगह नाकाबंदी करवाई गई। लेकिन कार का कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस कार के नंबर के आधार पर कार मलिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here