ऑपरेशन खुशी के तहत गुमशुदा बालक को एक घंटे में किया दस्तयाब

0
533

जयपुर। मानसरोवर थाना पुलिस ने ऑपरेशन खुशी के तहत गुम हुए बालक को तकनिकी सहायता से एक घंटे में दस्तयाब कर उसके परिजनों के सुपुर्दे कर दिया। पुलिस उपायुक्त दक्षिण जयपुर योगेश गोयल ने बताया कि ऑपरेशन खुशी के तहत जयपुर दक्षिण में गुमशुदा बालक बालिकाओं की तलाश के संबंध में समस्त थानाधिकारियों को निर्देश दिए गए थे की गुमशुदा की जानकारी प्राप्त होते ही अविलम्ब कार्रवाई करें। शुक्रवार को परिवादी राहुल अग्रवाल ने मामला दर्ज कराया कि उसकी 5 वर्षीय पुत्री कायरा अग्रवाल उर्फ कब्बु व पडौसी का पुत्र प्रिंस उर्फ कालु पुत्र मुकेश 5वर्षीय दोनो करीब 1 घंटे से लापता है।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर परिवादी की पत्नी की बहन के किराए के मकान के पास मांग्यावास से दोनो बच्चों को दस्तयाब कर लिया और परिजनों के सुपुर्दे कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here