एमजेआरपी के चेयरपर्सन पंवार ने प्रसिद्ध ओडिसी नृत्यांगना डोना गांगुली से की मुलाकात

0
172
MJRP Chairperson Pawar met famous Odissi dancer Dona Ganguly
MJRP Chairperson Pawar met famous Odissi dancer Dona Ganguly

जयपुर । महात्मा ज्योति राव फुले यूनिवर्सिटी (एमजेआरपी) के चेयरपर्सन निर्मल पंवार प्रसिद्ध ओडिसी नृत्यांगना और पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली की पत्नी डोना गांगुली से उनके जयपुर आगमन पर मुलाकात की। इस दौरान पंवार ने भारतीय शास्त्रीय कलाओं के संरक्षण, युवाओं में सांस्कृतिक चेतना जगाने और शिक्षा के साथ कला को जोड़ने जैसे विषयों पर सार्थक चर्चा की।

डोना गांगुल आरआईसी में आयोजित कार्यक्रम में ओडिसी नृत्य की परफाॅर्मेस देने पहुंची थी।
इस अवसर पर पंवार ने डोना गांगुली का स्वागत करते हुए कहा कि उनके जैसे दिग्गज कलाकारों की उपलब्धि विद्यार्थियों को न सिर्फ प्रेरित करता है बल्कि उन्हें भारतीय संस्कृति से भी जोड़ता है। डोना गांगुली ने कहा कि ओडिसी नृत्य केवल एक प्रदर्शन कला नहीं, बल्कि भारतीय परंपराओं, भावनाओं और आध्यात्मिकता का जीवंत रूप है।

उन्होंने यह भी कहा कि वे भविष्य में एमजेआरपी यूनिवर्सिटी जैसे संस्थानों के साथ मिलकर शास्त्रीय नृत्य को युवाओं तक पहुंचाने का प्रयास करेंगी। चेयरपर्सन पंवार ने डोना गांगुली से एमजेआरपी यूनिवर्सिटी में शास्त्रीय नृत्य कला के बारे में विद्यार्थियों रूबरू कराने और मार्गदर्शन करने का अनुरोध किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here