विधायक गोपाल शर्मा ने किया माटी के मोती का लोकार्पण

0
131
MLA Gopal Sharma inaugurated the pearl of soil
MLA Gopal Sharma inaugurated the pearl of soil

जय‌पुर। पिंक सिटी प्रेस क्लब में रविवार को एसोसिएशन ऑफ स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ़ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में खेल पत्रकार, कवि पीयूष कुलश्रेष्ठ के काव्य संग्रह माटी के मोती का विमोचन विधायक गोपाल शर्मा ने किया।

बाल कविताओं के इस संग्रह का विमोचन महानगर के संस्थापक-संपादक विधायक गोपाल शर्मा की अध्यक्षता में हुआ। गोपाल शर्मा ने काव्य संग्रह के बारे में कहा कि पीयूष कुलश्रेष्ठ ने खान-पान जैसे उपयोगी विषय पर पुस्तक लिखकर एक सराहनीय कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि उनकी कविताएं मात्र तुकबंदी नहीं हैं, बल्कि एक-एक शब्द बड़ी लगन और मेहनत से गढ़ा गया है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि द्रोणाचार्य एवं गुरु वशिष्ठ पुरस्कार से सम्मानित महावीर सैनी ने कहा कि खेल पत्रकारिता करने के बावजूद उन्होंने कविताओं पर जो लेखनी चलाई है वह अद्वितीय है।

पुस्तक के लेखक पीयूष कुलश्रेष्ठ ने कहा कि दोहिती के जन्म के बाद उन्हें बच्चों के लिए कविताएं लिखने की प्रेरणा मिली। पुस्तक के प्रकाशक गोपाल गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा, राजेंद्र राज एवं डॉ. मोहित ने प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति पर भी अपने विचार रखे एवं प्राकृतिक हलवे का वितरण किया गया। डॉ केदावत की तरफ से निशुल्क पौधे वितरण किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट मेहमान हेमजीत मालू ,धीरज शर्मा, और मंजूर अली कुरैशी का सम्मान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here