विधायक कालीचरण सराफ ने पक्षियों के लिए परिंडा अभियान की शुरुआत की

0
419
MLA Kalicharan Saraf launches Parinda campaign for birds
MLA Kalicharan Saraf launches Parinda campaign for birds

जयपुर। भीषण गर्मी को देखते हुए यस सोसायटी के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सेंट्रल पार्क में पक्षियों के लिए परिंडा अभियान की शुरुआत की गई। इस कार्यक्रम की शुरुआत यस सोसाइटी के संरक्षक एवं स्थानीय वरिष्ठ विधायक कालीचरण सराफ द्वारा की गई। इस मौके पर विधायक सराफ द्वारा सेंट्रल पार्क में लोगों को परिंडे वितरित भी किये गए। सोसाइटी के अध्यक्ष आशीष सराफ ने बताया कि हमारी सोसाइटी समाजसेवा के कार्यो में पिछले 10 वर्षो से सम्मिलित है।

सेंट्रल पार्क , जवाहर सर्किल व नेहरू गार्डन आदि बड़े पार्को में यह अभियान चलाया जा रहा है परिंडा अभियान में सोसाइटी के तपन गुप्ता ललित भारद्वाज, जगन्निधी जत्ती, रोहित अजमेरा, सौरभ शर्मा , सुनील गनेडीवाल राकेश मारोठिया, ब्रह्मकुमार सैनी, नटवर कुमावत, डी डी सैनी, अनूप अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, प्रेम बड़ेतिया, मनीष जैन, आशीष खंडेलवाल, डॉ शिवराज शर्मा, महेंद्र अग्रवाल,के के गौड़, निखिल चौरड़िया,अजित अग्रवाल,बीठल माहेश्वरी, संजय अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here