जयपुर। शिप्रा पथ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल छीनने वाले एक मोबाइल स्नैचर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से छीने गए दो मोबाइल सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन भी बरामद की है। पुलिस जांच में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपित नशे करने का आदि है और नशा पूर्ति और मौज-मस्ती के लिए चेन स्नेचिंग की वारदात करता है और इससे पहले भी दो बार जेल जा चुका है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (दक्षिण) दिगंत आनंद ने बताया कि शिप्रापथ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोबाइल छीनने वाले मोबाइल स्नैचर रितिक शर्मा निवासी मथुरा गेट जिला भरतपुर हाल मुहाना को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से छीने गए दो मोबाइल सहित वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन जब्त किया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित नशे करने का आदि है और नशा पूर्ति और मौज-मस्ती के लिए चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देता है और औने—पौने दामों में बेच देता है। पुलिस पूछताछ में आरोपित ने कई वारदातों को अंजाम देना कबूला है।