जयपुर सेंट्रल जेल में फिर मिले मोबाइल

0
60

जयपुर। लालकोठी थााना इलाके मे स्थित जयपुर सेंट्रल जेल में मोबाइल मिलने के मामले सामने आए है। जेल प्रशासन की ओर से चलाए गए सर्च ऑपरेशन में सेल के अंदर बंदियों ने जमीन में दो मोबाइल गाढ़कर छिपा रखे थे। जहां पुलिस टीम ने गड्ढे खोदकर दो मोबाइल ढूंढ निकाले। इस संबंध में थाने में जेल प्रशासन की ओर से जयपुर सेंट्रल जेल में मोबाइल मिलने का मामला दर्ज करवाया गया है। वहीं पुलिस की ओर से मोबाइल प्रयुक्त करने वाले बंदियों की जानकारी जुटाई जा रही है।

थानाधिकारी प्रकाश राम विश्नोई ने बताया कि जयपुर सेंट्रल जेल के प्रहरी रामवीर सिंह ने लालकोठी थाने में मामला दर्ज करवाया है कि जेल प्रशासन की ओर से संदिग्ध और लावारिस चीजों की खोजबीन के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया। जहां जेल अधीक्षक की निगरानी में चलाए गए सर्च ऑपरेशन में पूरे जेल की सघन तलाशी ली गई। इस सर्च ऑपरेशन में जेल के वार्ड नंबर-4 और वार्ड नंबर-9 में बंदियों ने जमीन में मोबाइल गाढ़कर छिपा रखे थे। जेल प्रशासन ने गड्ढा खोदकर दोनों मोबाइल जमीन से निकाले। दो अलग-अलग सेल में मिले दोनों मोबाइल के बारे में बंदियों से पूछताछ भी की गई। लेकिन मोबाइल रखने वाले बंदियों के बारे में पता नहीं चल सका।

जेल प्रशासन की ओर से थाने में बंदियों के सेल से मोबाइल मिलने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने जेल में मिले दोनों मोबाइल को जब्त कर मोबाइल रखने वाले बंदियों की जानकारी के लिए कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here