जयपुर। नारी की दिव्य भव्यता को दर्शाती थीम श्रृंगार- कलातीत खजुराहों में खजुराहों के पत्थर पर उकेरी गई नारी के स्वरूप को मॉडल्स ने मंच पर साकार कर दिखाया वहीं मौर्य से मुगलकालीन राजशाही पारंपरिक वेषभूषा ने भी मंच पर ऑडियन्स को अपनी ओर खासा आकर्षित किया। मौका था पोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स की ओर से राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित सालाना फैशन शो के चौथे संस्करण ‘फैशन रनवे- 2025‘ में मॉडल्स द्वारा रैम्प पर प्रस्तुत किए गए थीम बेस्ड रैम्प शो का। संस्थान के फैशन एंड डिजाइन डिपार्टमेंट की ओर से आयोजित इस फैशन शो में देश की नामचीन 16 मॉडल्स ने स्टूडेंट्स के डिजायन्स रैम्प पर शोकेस किए।
आयोजन में सुपर मॉडल आकांक्षा मौर्या और अंजली खांडल शो स्टॉपर थी। कार्यक्रम के दौरान बडी संख्या में फैशन एंड डिजायन इंडस्ट्री की दिग्गज हस्तियां उपस्थित थी, उन्होंने स्टूडेंट्स की क्रिएटिविटी को सराहा और थीम्स को अद्भूत बताया। कु ल 14 थीम पर मॉडल्स ने रैम्प वॉक किया और स्टूडेंट्स के क्रिएटिव वर्क को मंच पर साकार कर दिखाया।
मॉडल्स ने दोस्ती और शालीनता का प्रतीक उदयपुर की कला और मेवाड की छवि को दर्शाता सहेलियों की बाडी थीम, अफ्रीकन सवाना की अद्भूत सुंदरता को जीवंत करता मसाई थीम, परिष्कार और प्रकृति की सांसारिक गर्माहट को दर्शाते केरेमल शेडो थीम, आकाषवाणी के स्वर्ण युग को उदासीनता से श्रद्धांजलि देते हुए जयपुर आकाशवाणी थीम, जादुई दुनिया के रहस्यों को दर्शाती मस्करदा प्रोम पार्टी थीम, मोरक्को बाजार, ब्लू पॉटरी, नूर ए शीषा, वृन्दावन राग, संगम जैसी थीमों को मंच पर बेहद शानदार तरीके से प्रस्तुत किया।
मॉडल्स ने बैचलर पार्टी, संगीत, विवाह की थीम पर रैंप वॉक कर भारत की सांस्कृतिक विरासत को अत्याधुनिक फैशन ट्रेंड्स के साथ समायोजित किया। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप आईएएस नवीन महाजन और सीताराम विकास भाले समेत अन्य अतिथियों ने आयोजन में शिरकत की। कार्यक्रम के अंत में पोद्दार ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के चेयरमेन डॉ. आनंद पोद्दार ने सभी अतिथियों का सम्मान किया एवं देशभर से आए मॉडल्स एवं स्टूडेंट्स के क्रिएटिव वर्क की सराहना की। उन्होंने इसे शानदार जुगलबंदी बताया।
बॉलीवुड शो कोरियाग्राफर शाकिर शेख ने शो डायरेक्ट किया। डिजायन डिपार्टमेंट की ओर से राहुल शर्मा, मोनिका पारिक, शिवानी गेलेरा, रजनी गुप्ता, प्रभा शर्मा, नेहा खूंटेटा, मोहम्मद शोएब, अरविंद शर्मा, सोहनलाल एवं गणेश ने आयोजन का कॉर्डिनेशन किया।