अवैध हथियार देसी कट्टा सहित मोहम्मद कैफ उर्फ साहिल गिरफ्तार

0
390
Mohammad Kaif alias Sahil arrested with illegal weapon Desi pistol
Mohammad Kaif alias Sahil arrested with illegal weapon Desi pistol

जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन (आग) के तहत ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार रखने वाले एक आरोपी मोहम्मद कैफ उर्फ साहिल को गिरफ्तार किया है और साथ ही उसके पास से एक देसी कट्टा बरामद किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) दिगंत आनन्द ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत सीएसटी ने ट्रांसपोर्ट नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार रखने वाले एक आरोपी मोहम्मद कैफ उर्फ साहिल निवासी मतदाता नगर कच्ची बस्ती ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक देसी कट्टा जब्त किया है।

गिरफ्तार आरोपी से यह देसी कट्टा दो माह पहले बाबा नाम का लडका निवासी चौमू जयपुर से 8 हजार रुपये में खरीद कर लाया था। आरोपित इस हथियार को इन्स्ट्राग्राम एवं सोषल मीडिया पर फोटो अपलोड कर अपनी धाक जमाने एवं अपने दुश्मनों में भय में पैदा करने के लिए लेकर आया था। गिरफ्तार आरोपित से अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here