लंदन के हाउस ऑफ लॉर्ड्स में सम्मानित हुए मोहम्मद वकील

0
439
Mohammed Vakil honored in London's House of Lords
Mohammed Vakil honored in London's House of Lords

जयपुर। सँगीत की दुनिया के जानेमाने कलाकार अनेक पुरस्कारों से सम्मानित मौहम्मद वकील को वर्ल्ड ह्यूमनटरियन ऑर्गनाइजेशन ने लंदन के प्रतिष्ठित हाऊस ऑफ़ लॉर्ड्स मे आयोजित कार्यक्रम एजुकेशन ऐण्ड बिजनेस संमित 2024 मे मोहम्मद वकील को म्यूज़िक के क्षेत्र मे किये गये वकील के योगदान के लिए सम्मानित किया गया । मौहम्मद वकील पिछ्ले 25 वर्षो से भारत के संगीत प्रतिनिधि के रुप मे अनेक देशो मे सम्मानित हो चुके हैं, इंडियन एम्बेसी द्वारा अनके देशो मे वकील के गज़लो के कार्यक्रम होते हैं।

अकेडमी अवार्ड, दादा साहिब फाल्के पुरस्कार, सा रे गा मा मेघा फ़ाइनल विनर, बॉलीवुड, टीवी शोज़ अनके अलबम मे मौहम्मद वकील ने अपनी कला से नाम रोशन किया है। मौहम्मद वकील कहते हे की जब भारत से दूसरें देशो मे गाने का मोका मिलता हे व सम्मान मिलता हे तो बहुत गर्व होता हे की भारत का संगीत ओर कल्चरल को लोग प्यार दे रहे हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here