जयपुर। मोंट्रा इलेक्ट्रिक ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में दो नए वाहन- ‘ईवीएटर’ (ई एससीवी) और सुपर कार्गो (ई 3-व्हीलर) लॉन्च किए। इस अवसर पर मोंट्रा इलेक्ट्रिक की पूरी लीडरशिप टीम मौजूद रही, जिनमें चेयरमैन अरुण मुरुगप्पन, वाइस-चेयरमैन वेल्लयन सुब्बैया और मोंट्रा इलेक्ट्रिक के मैनेजिंग डायरेक्टर जलज गुप्ता शामिल थे। लॉन्चिंग के समारोह में 3 व्हीलर्स के बिजनेस हेड रॉय कुरियन और स्मॉल कमर्शियल व्हीकल्स के सीईओ श्री साजू नायर भी शामिल हुए।
मोंट्रा इलेक्ट्रिक (टीआई क्लीन मोबिलिटी) के चेयरमैन अरुण मुरुगप्पन ने कहा ‘‘मुरुगप्पा समूह के हिस्से के रूप में, हम नवीन किस्म के सस्टेनेबल क्लीन मोबिलिटी सॉल्यूशुस लॉन्च करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में ‘ईवीएटर’ (ई-एससीवी) और सुपर कार्गो को लॉन्च करते हुए बहुत उत्साहित हैं। ये दो नए प्रॉडक्ट हमारे लिए विकास और नवाचार के एक नए चरण को रेखांकित करते हैं।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘इसके अलावा भारत का पहला इलेक्ट्रिक हैवी कमर्शियल 55 टन ट्रक राइनो भी प्रदर्शित किया गया है, जिसने पहले ही कई ग्राहकों के साथ 5 मिलियन$ किमी की दूरी तय की है। 3डब्ल्यू लास्ट माइल, स्मॉल कमर्शियल, हैवी कमर्शियल और ई-ट्रैक्टर के 4 कारोबारों में अपनी उपस्थिति के साथ मोंट्रा इलेक्ट्रिक वर्ष 2070 तक नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन प्राप्त करने के भारत के प्रयासों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।’’