जयपुर। दोपहिया एवं तिपहिया सेगमेन्ट में संचालन करने वाली अग्रणी विश्वस्तरीय ऑटोनिर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने कनेक्टेड पैसेंजर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर टीवीएस किंग ईवी मैक्स के लॉन्च की घोषणा की है। यह वाहन अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ फीचर्स के साथ आता है जिसमें स्मार्टकनेक्ट™ माध्यम से ब्लूटुथ कनेक्टिविटी शामिल है। टीवीएस किंग ईवी मैक्स पर्यावरण के अनुकूल समाधानों और आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ स्थायी शहरी परिवहन की बढ़ती मांग को पूरा करने में कारगर होगा।
रजत गुप्ता, बिज़नेस हैड, कमर्शियल मोबिलिटी, टीवीएस मोटर कंपनी ने कहा, ‘‘टीवीएस किंग ईवी मैक्स का लॉन्च लास्ट-माईल कनेक्टिविटी के लिए स्थायी समाधान उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता में महत्वपूर्ण कदम है। शहरी क्षेत्र निरंतर विकसित हो रहे हैं, ऐसे में परिवहन के स्वच्छ विकल्पों की मांग भी बहुत तेज़ी से बढ़ रही है। टीवीएस किंग ईवी मैक्स, आधुनिक इलेक्ट्रिक प्रोपल्ज़न के साथ आराम और कनेक्टिविटी का बेजोड़ अनुभव प्रदान करता है।
लम्बी रेंज, प्रभावी एक्सेलरेशन और क्विक चार्जिंग टाईम के साथ यह ज़्यादा अपटाईम की गारंटी देता है। ऐसे में चालकों और फ्लीट ऑपरेटरों के लिए ज़्यादा ट्रिप्स करने और कमाई की संभावना बढ़ जाती है। अभी इस वाहन का लॉन्च यूपी, बिहार, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में किया जा रहा है। आने वाले महीनों में यह देश भर में उपलब्ध होगा।’