मोनिलेक और सीके बिरला समेत सौ से ज्यादा अस्पतालों को मिला बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल

0
166

जयपुर। राजधानी जयपुर में रविवार सुबह उस समय हडकंप मच गया,जब मोनिलेक अस्पताल और सीके
बिरला अस्पताल सहित सौ से ज्यादा अस्पतालों को बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल मिला। इस तरह की मेल मिलने के बाद अस्पताल प्रबंधन के होश उड़ गए।

जानकारी के अनुसार मेल में लिखा कि अस्पताल के बेड के नीचे और बाथरूम के अंदर बम है और अस्पताल में मौजूद सभी लोग मारे जाएंगे। हर तरफ खून ही खून होगा। तुम सभी लोग मौत के ही लायक हो। मेल करने वाले ने खुद की पहचान लखा आतंकवादी चिंग और कल्टीस्ट के रूप में उजागर किया है। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंच कर पूरे अस्पताल परिसर में सर्च शुरू किया। पुलिस को अभी तक किसी भी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। मेल करने वाले का आईपी एड्रेस सर्च किया जा रहा है।

अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि रविवार सुबह सबसे पहले मोनीलेक हॉस्पिटल जवाहर नगर जयपुर से पुलिस को मेल के बारे में सूचना मिली। पुलिस की टीम मोनिलेक अस्पताल पहुंच गई। एटीएस, इमरजेंसी रिस्पांस टीम (ईआरटी) और बम निरोधक दस्ता ने सर्च अभियान शुरू किया है। इस दौरान सीके बिरला गोपालपुरा मोड जयपुर से भी सूचना मिली। इसके बाद मोनिलेक अस्पताल से सर्च कर फिर ईआरटी टीम सीके बिरला अस्पताल पहुंची।

यहां भी सर्च चल रहा है। जानकारी के अनुसार मेल करने वाले ने खुद की पहचान लखा आतंकवादी चिंग और कल्टीस्ट के रूप में उजागर किया है और उसने दोनों अस्पतालों की ऑफिशियल मेल पर इस मैसेज किया गया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here