जयपुर। आस्था भक्ति के पावन केंद्र श्री अमरापुर स्थान जयपुर में रविवार को सेवा के क्रम को अग्रसर रखते हुए दंत चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ पूज्य संत श्री मोनूराम जी महाराज एवं संत मंडल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । शिविर में दंत चिकित्सा विशेषज्ञा डॉक्टर दीपा, अनीषा, आस्था ने 50 से अधिक प्रेमी भक्तों को निःशुल्क परामर्श दिया।
संतो ने बताया कि मंडल द्वारा सेवा के कार्य निरन्तर किए जा रहे है इस से पूर्व भी अनेकप्रकार के कैम्प शिविरों का आयोजन श्री अमरापुर स्थान जयपुर, श्री अमरापुर सेवा समिति द्वारा किए जाते है। जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं लाभान्वित हुए है।




















