मस्ती की पाठशाला में 900 से भी अधिक बच्चे सीख रहे 10 से भी अधिक विधाएं

0
134
More than 900 children are learning more than 10 subjects in Masti Ki Pathshala
More than 900 children are learning more than 10 subjects in Masti Ki Pathshala

जयपुर। नगर निगम ग्रेटर द्वारा बच्चों के लिए नवाचार करते हुए सभी सामुदायिक केंद्रों पर मस्ती की पाठशाला के रूप में समर कैंप लगाए जा रहे हैं। सामुदायिक केन्द्रों पर लगाए जा रहे समर कैंप-मस्ती की पाठशाला में बच्चों को मस्ती के साथ-साथ विभिन्न विधाएं, कलाएं सिखायी जा रही हैं उन्हें आत्मरक्षा के प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं इसके साथ ही जीवन जीने की कला भी सिखाई जा रही है।

नगर निगम ग्रेटर द्वारा सातों जोनों के सामुदायिक केन्द्रों में यह समर कैंप 5 से 15 वर्ष तक के बच्चों के लिए लगाए जा रहे हैं जिसमें 900 से भी अधिक बच्चे भाग ले रहे हैं इन समर कैंप में 10 से भी अधिक विधाएं, कलाएं सिखाई जा रही हैं जिसके अंतर्गत बच्चे खेल-खेल में मनोरंजन के साथ-साथ गुड टच बेड टच गुड हैबिट बेड हैबिट ,सेल्फ डिफेंस, दैनिक विज्ञान, वेस्ट टू बेस्ट ,गीत संगीत डांस क्लास ,आत्मरक्षा का प्रशिक्षण, यातायात के नियम , स्वच्छता का महत्व सीख रहे हैं।

यह शिविर 1 जून से आयोजित किया जा रहे हैं जो की 20 जून तक सभी सामुदायिक केन्द्रों पर आयोजित किए जाएंगे, विद्याधर नगर जोन में जोन मुख्यालय पर यह शिविर लगाया जा रहा है इसके साथ ही मुरलीपुरा जोन में महला इंटरनेशनल स्कूल, वार्ड 9, प्रताप नगर, जगतपुरा जोन में राजस्थान आवासन मंडल के अधीन सामुदायिक केंद्र वार्ड नंबर 116 सेक्टर 26, सांगानेर जोन कार्यालय के पीछे सामुदायिक भवन, झोटवाड़ा जोन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गोकुलपुरा वार्ड 47, मानसरोवर जोन में सामुदायिक केंद्र सेक्टर 3 वरुण पथ मालवीय नगर महेश नगर सामुदायिक केंद्र में यह कैंप आयोजित किया जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here